PATNA : बच्चों ने बैनर व पोस्टर के माध्यम से पंडाल संचालकों को शांति पूर्ण वातावरण में पर्व मनाने की अपील

पटना। सुसमय के तत्वावधान में दुर्गा पूजा के अवसर पर दीघा स्थित आदर्श बाल विद्यालय परिसर में विभिन्न स्कूलों के बच्चों द्वारा जागरूकता अभियान संचालित किया गया। वही बच्चों ने बैनर, पोस्टर के माध्यम पंडाल संचालकों एवं आवाम से शांति पूर्ण वातावरण में पर्व मनाने की अपील की। जोर से लाउडस्पीकर नहीं बजाने व बिजली कम उपयोग करने के साथ अभिभावकों से भीड से बचकर सुरक्षित तरीके से पूजा मनाने का अनुरोध किया गया। बच्चों के हौसले को बुलन्द करने हेतु मौके पर उपस्थित योजना समिति अध्यक्ष व पूर्व वार्ड पार्षद संजय कुमार सिंह एवं तरू मित्र इंडिया से मुख्य कोडिनेटर दैवो प्रिया ने बच्चों को इस तरह का अभियान समय समय पर जारी करने हेतु प्रोत्साहित किया। वह इस अवसर पर सुसमय बाल संसद सदस्या जया कुमारी, खुशी राज, प्रिंस कुमार, स्नेहा राज, काउंसिल मेंबर शुभम् कुमार, प्रिंस कुमार, कीर्ति कुमारी, आदि बच्चों ने सराहनीय भूमिका निभाई। वही इस कार्यक्रम में सफल संचालन हेतु आदर्श बाल विद्यालय, प्रीमियर पब्लिक स्कूल, डॉ. अम्बेडकर ऐकडमी, प्रोगेसिव पब्लिक स्कूल दानापुर, इन्द्र प्रसाद बालिका उच्च विद्यालय, चन्द्र उच्च विद्यालय के सैकड़ों बच्चों के अलावा सीनियर टीचर्स आरती कुमारी, शैलीन, मुन्नी कुमारी, सतीश कुमार, सुसमय सलाहकार शैलेंद्र कुमार दुबे, सचिव रश्मि दुबे, अरूण कुमार, निदेशक डॉ. अम्बेडकर ऐकडमी, सतीश कुमार निदेशक, प्रेम कुमार निदेशक आदि की उपस्थिति रही।
