October 5, 2024

पटना में आकर्षण का केंद्र होगा मछुआ टोली की ये दुर्गा प्रतिमा, 500 बैलून से बनी माता की मूर्ति

पटना। देश में नवरात्र का समय चल रहा है। हर जगह सप्तमी को माता रानी के पट खुल जाते हैं। ऐसे में सभी पूजा पंडालों में मूर्तियां बनकर तैयार हो गई है। वहीं, कुछ मूर्तियां को फ़ाइनल टच दिया जा रहा हैं। ऐसे में हर बार अनोखे प्रकार की मूर्ति स्थापित करने वाले पटना के मछुआ टोली स्थित अमरूदी गली बॉयज लेन में इस बार बैलून से मां दुर्गा की मूर्ति तैयार की गई है। बता दे की पिछली बार यहां लिपस्टिक की मूर्ति तैयार की गई थी, जो पूरे राजधानी पटना में आकर्षण का केंद्र बना था। वही अमरूदी गली बॉयज लेन पूजा समिति के अध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि 1966 से वह लोग दुर्गा पूजा करते आ रहे हैं। हर बार यहां नायाब प्रकार की मूर्ति लगाई जाती है ताकि बच्चों का भी मनोरंजन हो और मेला घूमने वाले उनकी मूर्ति को देखने के लिए खासतौर पर उनके यहां आए। उन्होंने आगे बताया कि यह मूर्ति गया में तैयार की गई है और गया से पटना लाई गई है। वही इसके बाद यहां के स्थानीय बच्चे इस मूर्ति को आखिरी टच अप दे रहे हैं।
500 बैलून का हुआ इस्तेमाल
वही मूर्ति को आखिरी टच अप दे रही स्थानीय लड़की नंदिनी ने कहा कि हर बार उनके यहां स्पेशल थीम पर मूर्ति तैयार की जाती है। वही इस बार बैलून से पूरी मूर्ति तैयार की गई है, जिसमें लगभग 500 बैलून का इस्तेमाल किया गया है। अलग-अलग प्रकार के बैलून से पूरी मूर्ति को तैयार किया गया है। इसकी खासियत यह है कि सजावट में 3 रंग के ही बैलून का इस्तेमाल किया गया है, जिसमें केसरिया, सफेद और हरा रंग शामिल है। मूर्ति को आखिरी टच अप दे रहे स्थानीय युवक ईशु कुमार ने कहा कि मूर्ति पूरी तरीके से तैयार है, सिर्फ गया से यहां लाने में जो कुछ थोड़ी बहुत डेंट है उसे दुरुस्त किया जा रहा है। आज माता की मूर्ति पर बाल व मुकुट लगा दिया गया है। पूरी मूर्ति बैलून से बनी है, जो अपने आप में यूनिक है। हमारे संज्ञान में अभी तक पटना में ऐसी कोई मूर्ति नहीं बनी है। इस बार यह मूर्ति पूरे पटनावासियों के लिए आकर्षण का केंद्र रहने वाला है। हम माता रानी से प्रार्थना करेंगे कि वे बिहार वासियों पर कृपा बनाए रखें और सभी लोग सुख शांति से उन्नति करें।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed