December 6, 2025

पटना की सब्जी मंडी में सब्जी खरीदते दिखे गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव, सादगी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रधान सचिव और गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ। एस। सिद्धार्थ की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसमें वे सब्जी मार्केट से सब्जी खरीदते दिख रहे हैं। बताया जाता है कि यह तस्वीर पटना के राजेन्द्र नगर सब्जी मंडी की है जहां वे शाम में सब्जी खरीदने पहुंचे थे तभी किसी ने फोटो अपने मोबाइल में ले लिया और वही फोटो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इनकी सादगी ने लोगों का दिल जीत लिया है। वही एस सिद्धार्थ पिछले दिनों ठेले पर जलेबी खाते दिखे थे फिर एक दिन रिक्शे पर बैठकर मौर्यालोक की सैर करते नजर आए थे। इस बार सब्जी मंडी से सब्जी खरीदते दिखाई दिये। आईएएस अधिकारी होने के बावजूद वे खुद सब्जी खरीद कर घर जाते दिखे। राजेन्द्र नगर सब्जी मंडी में पहले उन्होंने करैला लिया फिर मिर्च खरीदी उसके बाद नींबू की दुकान पर गये और नीबूं भी लिया। इस दौरान वे मोल भाव भी करते नजर आए। सब्जी मार्केट से उन्होंने सब्जी खरीदी लेकिन किसी ने उन्हें पहचान तक नहीं। ना ही उन्होंने किसी को बताया कि वे कौन हैं। एस सिद्धार्थ बिहार सीएम नीतीश कुमार के प्रधान सचिव हैं। एस सिद्धार्थ के पास इस वक्त गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव का भी जिम्मा है। एस सिद्धार्थ उद्योग और सामान्य प्रशासन समेत दूसरों विभागों का भी जिम्मा संभाल चुके हैं। इसके अलावे औरंगाबाद, भोजपुर और मुजफ्फरपुर के डीएम भी रह चुके हैं।

You may have missed