सहरसा में पटना के मजिस्ट्रेट की गाडी हादसे का शिकार; तीन की मौत, चार लोग जख्मी

सहरसा/पटना। सहरसा के सिमरी बख्तियारपुर में सोमवार की सुबह एक भयानक सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन की मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हैं। घटना सोमवार अलसुबह करीब चार बजे की है। पटना में पदस्थापित ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट प्रफुल्ल सिंह अपने साले के तिलक समारोह में शामिल होने के लिए परिवार सहित मधेपुरा जिले के शहजादपुर गए थे। देर रात अपनी कार से बख्तियारपुर थाना अंतर्गत सरडीहा गांव लौट रहे थे। इसी दौरान सोनवर्षाराज-सिमरी बख्तियारपुर सड़क मार्ग के एनएच-107 पर भटौली पुल के समीप गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं, पांच लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। न्यायिक पदाधिकारी प्रफुल्ल सिंह की हालत भी गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल सिमरी बख्तियारपुर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां एक और व्यक्ति की मौत हो गई। अन्य लोगों की स्थिति चिंताजनक है। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट प्रफुल्ल सिंह का नौ जून को ही बांका से पटना तबादला किया गया था। घटना के बाद उनके घर में कोहराम मचा है।

About Post Author

You may have missed