September 16, 2025

विपक्षी एकता के सभी प्रयास व्यर्थ, देश में प्रधानमंत्री पद के लिए अभी कोई वैकेंसी नहीं : जीतन राम मांझी

पटना। महागठबंधन से अलग होने व NDA के साथ गठबंधन में जाने की घोषणा के बाद ‘हम’ के प्रमुख जीतन राम मांझी आज दिल्ली से पटना पहुंचे हैं। वही पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा की विपक्षी दलों की बैठक का कोई फायदा नहीं होने जा रहा है। मांझी ने कहा की विपक्ष के सभी दल कोशिश कर रहे हैं लेकिन देश में पीएम पद के लिए अभी वैकेंसी नहीं है। मांझी विपक्षी एकता पर तंज कसते हुए कहा की विपक्ष के सभी लोग अपना-अपना प्रयास कर रहे हैं लेकिन वहां पर सभी अलग-अलग मत के लोग हैं। कोशिश कर रहे हैं तो इसमें को परेशानी की बात नहीं है लेकिन मेरी समझ से देश की फिलहाल को स्थिति है उसमें नरेंद्र मोदी जैसी शख्सियत कोई नहीं है, जो पीएम पद संभाल सके। उन्होंने आगे कहा कि हम अब NDA का हिस्सा है और 2024-25 के चुनाव में NDA के साथ ही रहेंगे। वहीं JDU के यह कहने पर कि मांझी के जाने से कोई असर नहीं पड़ेगा, इसपर उन्होंने कहा कि समय बताएगा कि हम के महागठबंधन से अलग होने के बाद उसे फायदा होगा या नुकसान। मांझी ने आगे कहा कि विपक्ष के लोग कोशिश करें लेकिन प्रधानमंत्री पद के लिए अभी कोई वैकेंसी नहीं है।

You may have missed