January 27, 2026

बीपीएससी ने शिक्षक अभ्यर्थियों के लिए शुरू की नई व्यवस्था, फॉर्म भरने से पूर्व 3 दिनों तक आवेदक वेबसाइट लिंक से कर सकेंगे प्रैक्टिस

पटना। बिहार लोक सेवा आयोग ने टीचर बहाली को लेकर फॉर्म भरने वाले अभ्यर्थियों को बड़ी राहत दी है। आयोग ने 3 दिनों तक आवेदकों को फॉर्म भरने के लिए प्रैक्टिस करने का मौका दिया है।बिहार लोक सेवा आयोग के तरफ से वैसे अभ्यर्थी जी ने आवेदन करने में किसी तरह की कोई परेशानी हो रही है उसके लिए आयोग की वेबसाइट पर एक लिंक दिया गया है जिसमें वह फॉर्म भरने का प्रैक्टिस कर सकते हैं। आयोग ने इस संबंध में सूचना जारी कर दी है। आयोग के सचिव रविभूषण ने बताया कि अभ्यार्थियों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो, इसका ख्याल रखा गया है। दस जून से 13 जून तक आवेदन करने के लिए अभ्यास का मौका दिया गया है। उसके बाद शिक्षक अब 15 जून से लेकर 12 जुलाई तक फॉर्म भर सकते हैं। आयोग के बीच दो दिनों तक बैठक हुई थी जिसके बाद ये ऐलान किया गया है। वहीं, एग्जाम के पैटर्न को लेकर जो अधिसूचना जारी की गई है उसके अनुसार 120 प्रश्नों में से 80 प्रश्न आपके विषय से होंगे और बाकी के प्रश्न सामान्य अध्ययन से पूछे जाएंगे। एक लाख 70 हजार 461 शिक्षक इस परीक्षा में शामिल होंगे। शिक्षकों से सारे प्रश्न एनसीईआरटी सिलेबस से पूछे जाएंगे। वहीं, इस परीक्षा में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण दिया गया है। राज्य सरकार के तरफ से सीटेट, बीटेक या एसटीईटी पास अभ्यर्थियों को बड़ी राहत दी गई है। किसी कारण से अगर वो परीक्षा नहीं दे पाए हैं तो उन्हें इस परीक्षा में शामिल होने का मौका दिया गया है।

You may have missed