December 6, 2025

औरंगाबाद में आभूषण दुकान से 50 लाख की लूट, हथियार के बल बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम

औरंगाबाद। बिहार के औरंगाबाद में बेखौफ अपराधियों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है। बाइक सवार बदमाशों ने एक आभूषण दुकान से हथियार के बल पर करीब 50 लाख के गहने लूट लिए और मौके से फरार हो गए। इस बड़ी लूट की जानकारी मिलने के बाद बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गई है। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है। घटना नगर थाना क्षेत्र में सत्येंद्र नगर मोहल्ला की है। बताया जा रहा है कि सत्येंद्र नगर स्थित मां दुर्गा ज्वेलर्समें हर दिन की तरह स्वर्ण कारोबारी विकास कुमार गहनों की बिक्री कर रहे थे। इसी दौरान बाइक सवार बदमाश दुकान में घुसे और उन्हें गन प्वाइंट पर लेते हुए कहनों की मांग की। जब कारोबारी विकास ने गहने देने से इनकार किया तो बदमाशों उनके सिर पर पिस्टल की बट से वार कर घायल कर दिया। इसके बाद दुकान में रखे कैश और गहने लूटकर फरार हो गए। इस दौरान बदमाशों ने दहशत फैलाने के लिए फायरिंग भी की और सीसीटीवी का डीवीआर अपने साथ ले गए। पीड़ित कारोबारी द्वारा घटना की जानकारी दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है। अपराधियों की पहचान के लिए पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी के फुटेज को खंगाल रही है। दिन के उजाले में लाखों के गहनों की लूट के बाद पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

You may have missed