बिहार को मिली पहली वंदे भारत ट्रेन : ट्रायल के बाद तय होगा परिचालन की तारीख तय, पटना से रांची के बीच दौड़ेगी ट्रेन

पटना। राजधानी पटना से रांची के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन जल्द ही शुरू हो जायेगी। वही इस ट्रेन की 8 बोगियां मंगलवार को पटना के राजेंद्र नगर रेलवे स्टेशन स्थित कॉम्प्लेक्स पहुंच जाएंगी। वही इसके बाद अब इस ट्रेन का ट्रायल रन कराया जाएगा और फिर इसके परिचालन की तारीख तय होगी। फिलहाल जून महीने के दूसरे हफ्ते में इस सेमी हाईस्पीड ट्रेन को चलाने की तैयारी है। उससे पहले राजधानी पटना से रांची तक रेलवे ट्रैक पर सुरक्षा मानकों को दुरुस्त किया जा रहा है। वही पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार के अनुसार यह ट्रेन मेन लाइन से पटना लाई जा रही है। हालांकि, पूर्व मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने पटना-रांची रूट के लिए 8 बोगियों वाले रैक के अलॉटमेंट की पुष्टि की है। वही उन्होंने बताया कि पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की तारीख की घोषणा होने पर इसकी आधिकारिक रूप से सूचना जारी की जाएगी।

वही आम लोगों को इस सेमी हाईस्पीड ट्रेन चलने का इंतजार बेसब्री से है। बता दे की पटना के राजेंद्र नगर कॉम्प्लेक्स में पटना-रांची वंदे भारत ट्रेन के रैक का सेकेंडरी मेंटेनेंस होगा। वही इसका प्राथमिक मेंटेनेंस रांची में होना है। राजेंद्र नगर कोचिंग कॉम्प्लेक्स में बनी पिट लाइन को इसके मेंटेनेंस के लिए पूरी तरह तैयार रखा गया है। राजेंद्र नगर में इसके नए कोच के आने के बाद तकनीकी परीक्षण होगा। वही इसके बाद इसका पटना से रांची के बीच ट्रायल रन कराया जाएगा। वही ट्रायल रन के दौरान तकनीकी पक्ष और सुरक्षा के पहलुओं की बारीकी से जांच होगी। वंदे भारत एक्सप्रेस से पटना से रांची के बीच की दूरी महज 6 घंटे में पूरी होगी। वंदे भारत ट्रेन की बोगियां चेन्नई से पटना लाई गई हैं। रेल सूत्रों की मानें तो ट्रेन का प्रायोगिक परिचालन होने के बाद इसे 15 जून के आसपास से सामान्य यात्री परिचालन के रूप से शुरू किया जा सकता है। बिहार और झारखंड के बीच की यह पहली वंदे भारत होगी।

About Post Author

You may have missed