December 8, 2025

समस्तीपुर में 11 साल के बच्चे को चाचा ने मौत के घाट उतारा, पिता से पैसों के विवाद में की गोली मारकर हत्या

समस्तीपुर। घर मे टीवी देख रहे 11 साल के बच्चे की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है। बच्चे की पहचान समस्तीपुर के शिवाजीनगर ओपी क्षेत्र के काकड़घाट गांव के रहने वाले राजीव सहनी के पुत्र अनिकेत के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार इस मामले में गांव वाले ने एक आरोपी को हथियार के साथ पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है। वहीं हत्या मामले में मृतक के पिता ने अपने सगे भाई व उसके एक दोस्त पर नामजद एफआईआर किया है। मृतक के पिता के लगाए आरोप के अनुसार, सोमवार की रात करीब नौ से दस के बीच बच्चा बाहर वाले रूम में बैठकर टीवी देख रहा था। उसी दौरान इन दोनों ने उसपर हमला किया। वहीं भागते वक्त एक आरोपी को ग्रामीणों ने हथियार के साथ धर दबोच लिया और पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस बच्चे की हत्या मामले की तफ्तीश में जुटी है। वही बच्चें के पिता ने कहा की मेरा बेटा बाहर के रूम में टीवी देख रहा था। उसी दौरान उसे गोली मार दी गई। मेरे भाई उसके दोस्त ने इस घटना को अंजाम दिया है।
अपने ही चाचा ने 11 साल के भतीजे को उतारा मौत के घाट
वहीं बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। शिवाजीनगर ओपी के चौकीदार ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि हत्या का आरोप मृतक के पिता ने अपने भाई अरविंद सहनी व उसके दोस्त प्रिंस चौधरी पर लगाया है। वहीं भागते वक्त एक आरोपी प्रिंस चौधरी को हथियार के साथ ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया है। बच्चे की हत्या का आरोप उसके चाचा और एक दोस्त पर लगाया गया है। बच्चे के पिता ने अपने भाई के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। इस घटना में उसका साथ उसके दोस्त ने दिया था। बच्चे को गोली मारकर भागते समय भाई के दोस्त को पकड़ लिया गया है। इस हत्या के पीछे पैसे की लेनदारी वजह बतायी जा रहा है। मृतक बच्चे के पिता ने आगे बताया कि इनलोगों ने उनसे पचास हजार रुपये ले रखा था और बार-बार मांगने पर भी वे पैसे वापस नहीं दे रहे थे। सोमवार को इसी को लेकर भाई और उसके दोस्त से कहासुनी हुई थी, जिसके बाद उन दोनों ने घर में घुसकर बच्चे के सीने में गोली मार दी।

You may have missed