दानापुर नगर परिषद मे वेतन वृद्धि की मांग को लेकर सफाई कर्मियों का प्रदर्शन, मुख्य गेट पर ताला लगाकर दिया धरना
पटना। दानापुर नगर परिषद के दैनिक सफाई कर्मचारियों ने वेतन बढ़ाने समेत अन्य मांगों पर मंगलवार से हड़ताल पर चले गए। नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों द्वारा अपनी मांगों को लेकर नगर परिषद के मुख्य गेट में ताला लगा धरना दिया गया। धरना प्रदर्शन में शामिल कर्मचारियों द्वारा जिला प्रशासन और नगर परिषद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। वेतन बढ़ाने की मांग को लेकर पहले भी कई बार कर्मचारी अपनी नाराजगी जता चुके हैं। इधर, इस दौरान नगर परिषद अध्यक्ष शिल्पी कुमारी के जनप्रतिनिधि सूरज मेहता सफाई कर्मियों को समझाने की कोशिश करते नजर आए। लेकिन वे सभी अपनी मांगों को लेकर डटे रहे। वहीं, साफ-सफाई कर्मियों का कहना है कि जब तक हमारी मांग नगर परिषद नहीं मानती है। तब तक शहर की साफ-सफाई नही करेंगे। नाराज दैनिक सफाई कर्मचारियों का कहना है कि नगर परिषद के अधिकारी हर बार मजदूरों के वेतन में बढ़ोतरी करने का आश्वासन देते हैं। कर्मचारियों ने दैनिक मजदूरी में बढ़ोतरी ना करने की वादाखिलाफी का आरोप भी लगाया है। साथ ही उन्होंने नगर परिषद के ठेकेदारों को हटाने की मांग की है। इस दौरान सफाईकर्मी पप्पू कुमार ने बताया कि नगर परिषद द्वारा सफाई कर्मचारी को नियमित ढंग से समय पर वेतन नहीं दिया जाता है। दो-तीन महीने में वेतन मिलता भी है तो पूरा नहीं दिया जाता। पटना नगर निगम में सफाई कर्मचारियों को 15 हजार रुपए वेतन दिया जाता है। लेकिन हमलोगों को 5 से 6 हजार ही दिया जाता है। कोरोना काल में किए गए काम का भी अभी तक भुगतान नही किया गया है। हड़ताली कर्मचारियों ने बताया कि नए सफाई कर्मियों को स्थाई कर दिया गया है। लेकिन सालों से हमलोग काम कर रहे हैं लेकिन हम सभी को स्थाई नहीं किया जा रहा है। हमलोग सर्दी, गर्मी और बरसात में हर रोज काम करते हैं। शहर की गंदगी साफ करते हैं। लेकिन हमलोगों को न्याय नहीं मिल रहा है। महीने में 30 दिन काम लिया जाता है। लेकिन 26 दिन की ही मजदूरी दी जाती है। जब तक नगर परिषद प्रशासन हमारी मांगों को नहीं मानेगा हमलोग हड़ताल पर रहेंगे।