जदयू के महाभोज में शराब पार्टी की बात साबित करें सम्राट चौधरी, नहीं तो कोर्ट में पार्टी दर्ज कराएगी केस : उमेश कुशवाहा

पटना। जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह के मटन पार्टी को लेकर बिहार में सियासी संग्राम छिड़ गया है। बीजेपी ने यह आरोप लगाने पर कि ललन सिंह की मटन पार्टी में कार्यकतार्ओं के बीच शराब बांटी गई, इसपर जेडीयू भड़क गई है। जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष को दो दिनों का अल्टीमेटम दे दिया है। उन्होंने कहा है कि दो दिनों के भीतर सम्राट चौधरी यह साबित नहीं कर पाते हैं कि मटन पार्टी में शराब बांटी गई है तो जेडीयू उनके खिलाफ कोर्ट में केस दर्ज कराएगी। बीते 14 मई को जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह ने मुंगेर में महागठबंधन के कार्यकतार्ओं के लिए मटन पार्टी का आयोजन किया था। अब इस मटन पार्टी को लेकर विवाद छिड़ गया है। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के यह कहने पर कि जेडीयू के लोग अभी से ही वोट के लिए भोज भात और दारू की व्यवस्था में जुटे हैं और ललन सिंह की मटन पार्टी में कार्यकतार्ओं के शराब बांटी गई, इसपर जेडीयू ने कड़ी आपत्ति जता दी है। जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने सम्राट चौधरी को दो दिन का समय दिया है कि वे अपने बयान के लिए मांफी मांगें, नहीं तो जेडीयू जिलाध्यक्ष की तरफ से कोर्ट में केस दर्ज कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि बिहार में शराबबंदी कानून लागू है, यदि उनके पास कोई शराब बांटने के कोई सबूत हैं तो उसे पेश करें नहीं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
बीजेपी ने सम्राट चौधरी को जो जिम्मेदारी दी है, वे उसके लायक नहीं : उमेश कुशवाहा
उमेश कुशवाहा यहीं नहीं रुके उन्होंने सम्राट चौधरी को मानसिक रोग से ग्रसित बताते हुए कहा कि बीजेपी ने सम्राट चौधरी को जो जिम्मेदारी दी है, वे उसके लायक नहीं हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी के शीर्ष नेताओं को उनके मानसिक रोग का इलाज करना चाहिए। वहीं लैंड फॉर जॉब स्कैम में आरजेडी विधायक किरण देवी के घर सीबीआई की रेड पर उन्होंने कहा कि यह सब चलता रहता है। केन्द्र सरकार के तोते का यही काम है, इससे पहले भी कई छापेमारी हुई लेकिन कुछ हासिल नहीं हुआ।

About Post Author

You may have missed