January 28, 2026

पटना में अवैध बालू खनन के खिलाफ चला प्रशासन का डंडा; 14 गिरफ्तार, 22 वाहन जब्त

पटना। अवैध बालू की निकासी कर उसे बेचने वाले बालू कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई। आईजी राकेश राठी के द्वारा दिए गए आदेश के बाद मंगलवार की रात पटना के सभी थाना क्षेत्र में अवैध बालू और ओवरलोड बालू के ट्रकों के खिलाफ अभियान चला। इस दौरान पटना के कई थाना क्षेत्र इलाकों से 22 वाहन सहित 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पटना आईजी राकेश राठी के द्वारा जारी आदेश के बाद मंगलवार की रात राजीव नगर थाना गर्दनीबाग थाना पीरबहोर थाना रूपसपुर थाना दीघा थाना सहित कई थाना क्षेत्र इलाकों में ओवरलोड बालू सहित अवैध बालू की निकासी कर के दामों पर बेचने वाले बालू कारोबारियों के खिलाफ अभियान चलाया गया। पीरबहोर थाना क्षेत्र से दो ट्रैक्टर पर लदे ओवरलोड बालू के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। दूसरी ओर राजीव नगर थाना क्षेत्र इलाके में ओवरलोड बालू ले जा रहे हाईवा के साथ 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया। रूपसपुर में 5 ओवरलोड बालू की गाड़ियों को जब्त करने के साथ-साथ छह लोगों को गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता हासिल की है। वही गर्दनीबाग थाना क्षेत्र इलाके के अनिशाबाद मोड़ पर मंगलवार की रात चलाए गए अभियान के दौरान 6 ओवरलोड बालू लदे हाईवा को जब्त करने के साथ-साथ इस मामले में 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मामले की जानकारी देते हुए गर्दनीबाग थाना प्रभारी रंजीत कुमार बताते हैं कि देर रात चलाए गए इस अभियान के दौरान कुल 9 लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई है और वरीय पुलिस पदाधिकारियों के आदेश के बाद अवैध बालू का कारोबार और ओवरलोड कर उनके दामों पर बालू बेचने वाले कारोबारियों के खिलाफ मुहिम जारी रहेगी।

You may have missed