पटना में कई जगह फाड़े गए बागेश्वर धाम के पोस्टर, बीजेपी और आरजेडी में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी

पटना। बागेश्वर धाम वाले बाबा धीरेंद्र शास्त्री के पटना आने से पहले ही विरोध शुरू हो गया है। पटना के कई चौक चौराहे पर लगे बाबा बागेश्वर के पोस्टर को फाड़ दिया गया है। गांधी मैदान, इनकम टैक्स गोलंबर, राजा बाजार सहित कई इलाकों में लगे धीरेंद्र शास्त्री का पोस्टर फटा हुआ मिला है। इस पोस्टर को किसने फाड़ा इस सवाल का जवाब अब तक नहीं मिल पाया है। हालांकि बीजेपी कह रही है कि राजद के लोग पोस्टर हटाने का काम कर रहे हैं। बागेश्वर धाम वाले बाबा कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री 12 मई को पटना आ रहे हैं। नौबतपुर स्थित तरेत पाली मठ में 13 से 17 मई के बीच हनुमत कथा का आयोजन होने जा रहा है। धीरेंद्र शास्त्री के आगमन को लेकर विरोध भी शुरू हो गया है। आरजेडी के नेता लगातार विरोध कर रहे हैं और कई तरह का बयान दे रहे हैं। वही बाबा धीरेंद्र शास्त्री के समर्थन में बीजेपी के नेता  खड़े हो गये हैं जो विरोध करने वालों को लगातार जवाब देने का काम कर रहे हैं। इसी बीच आज बागेश्वर वाले बाबा धीरेंद्र शास्त्री का पोस्टर कई चौक चौराहे पर फटा हुआ मिला है।

धीरेंद्र शास्त्री के पोस्टर को कई जगहों पर फाड़ा गया है। गांधी मैदान, इनकम टैक्स गोलंबर के पास, राजाबाजार इलाके में धीरेंद्र शास्त्री के पटना आगमन को लेकर बड़े-बड़े पोस्टर और बैनर लगाये गये। लेकिन किसी ने इस पोस्टर-बैनर को फाड़ डाला। पोस्टर को फाड़ते हुए किसी ने वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। वायरल वीडियो में शख्स पोस्टर फाड़ते दिख रहा है लेकिन उसकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। पोस्टर के फाड़े जाने के मामले पर राष्ट्रीय जनता दल का कहना है कि इस संबंध में किसी तरह की जानकारी नहीं है। जानकारी मिलने पर ही वे कोई प्रतिक्रिया देंगे। हालांकि इतना जरूर कहा गया कि कानून अपना काम करेगा। वही बीजेपी ने सीधे तौर पर यह आरोप लगाया कि आरजेडी के लोग पोस्टर हटाने का काम कर रहे हैं। ऐसे में एक बार फिर बयानबाजी तेज हो गयी है। 12 मई को धीरेंद्र शास्त्री पटना आ रहे हैं और अभी से ही उनका विरोध भी शुरू हो गया है।

About Post Author

You may have missed