श्रद्धेय वशिष्ठ नारायण सिंह के नाम पर यूनिवर्सिटी की स्थापना हो,राजपूत करणी सेना ने शोक जताकर किया मांग

पटना।बिहार के विभूति भारत की शान आइंस्टाइन के सिद्धांत को चुनौती देने वाले महान गणितज्ञ वशिष्ठ नारायण सिंह के निधन पर श्री राजपूत करणी सेना के बिहार इकाई ने हार्दिक दुख प्रकट किया है राजपूत करणी सेना के बिहार इकाई ने महान धरोहर वशिष्ठ नारायण सिंह के निधन पर अविस्मरणीय शोक जताया है।ईश्वर से प्रार्थना है कि उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें एवं परिजनों को दुख की इस बेला में धैर्य धारण करने की शक्ति दे।

श्रद्धेय वशिष्ठ बाबू अपने परिजनों के साथ पटना के कुल्हरिया कम्प्लेक्स में रहते थे। ये मूल निवासी आरा के बसंतपुर के थे।

वे पटना साइंस कॉलेज में एवं 1965 में कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी में उच्च शिक्षा प्राप्त कर 1969 में पी.एच. डी. किये , विश्व के महान गणितज्ञ के रूप में चर्चित हुए। श्री राजपूत करणी सेना बिहार प्रदेश इकाई,बिहार सरकार को धन्यवाद देती है कि इस महात्मा के निधन पर राजकीय शोक घोषित की है। करणी सेना सरकार से मांग करती है कि बिहार में उनके नाम से एक यूनिवर्सिटी की स्थापना की जाय एवं साइंस कॉलेज, पटना में उनकी एक आदम कद प्रतिमा लगाई जाय, गणित विभाग में उनके स्मृति में लाइब्रेरी बनाकर आधुनिकतम तकनीकी शिक्षण पद्धतियों से छात्रों को उनके शोध एवं उनकी पुस्तकों से रुबरु करायी जाय।ताकि उस महान विभूति के कीर्ति से आने वाली पीढ़ियाँ जुड़ी रहे।

About Post Author

You may have missed