पटना में युवती की मौत के बाद बवाल, आगजनी कर आक्रोशित लोगों ने किया रोड जाम

पटना, (अजीत)। राजधानी पटना के अनिसाबाद-फतुहा मुख्य मार्ग एनएच-30 को बेऊर जेल मोड़ पर बबाल के साथ आगजनी और रोड जाम बेउर गाँव के ग्रामीणों के द्वारा का दिया गया। जब एक ट्रक ने रोड पार कर रही 14 वर्षीय युवती को कुचल दिया और वही पर युवती की मौत हो गई। युवती की मौत के बाद बेऊर जेल मोड़ पर जमकर बवाल एवं आक्रोशित लोगों ने आगजनी कर रोड को जाम कर दिया और हंगामा करने लगे। लोगों पुलिस के लेट आने के बाद और आक्रोशित हो गए। एनएच 30 को आगजनी कर घंटो जाम करते हुए लोग मुआवजे के साथ बेऊर जेल मोड़ गोलंबर की मांग कर रहे थे। मृतिका का पहचान बेऊर गांव निवासी मुन्ना राय की बेटी प्रीति उर्फ मंगली के रूप में हुई है। घटना की जानकारी के बाद बेऊर पुलिस मौके पर पहुंच लोगों को समझाने में जुट गई। लोग समझने को तैयार नहीं थे और पुलिस मौके पर मौजूद होकर किसी तरह से जाम से छुटकारा पाना चाह रही थी।

बताया जाता है कि पटना के बेऊर मोड़ पर मॉर्निंग वॉक के लिए निकली प्रीति को ट्रक ने कुचल दिया और ट्रक फरार हो गया, घटना स्थल पर ही युवती की मौत हो गया। घटना की जानकारी के बाद स्थानीय लोग पहुंचे और आगजनी कर दिया और मोड़ के पास एनएच-30 को जाम कर दिया लगभग 2 घंटे तक बेउर थाना की पुलिस लोगों को समझाते रहे लेकिन लोग समझने को तैयार नहीं थे 2 घंटे के बाद पुलिस के आश्वासन पर लोगों ने रोड जाम खोला लोगों की मांग की थी बेऊर मोड़ पर एक गोलंबर बनाया जाए ताकि इस तरह की दुर्घटना ना हो पहले भी यहां पर इस तरह की दुर्घटनाएं हो चुकी है जिसकी वजह से लोग और आक्रोशित थे बताया जाता है की मृतिका गांव की रहने वाली थी और मृतिका का नाम प्रीति कुमारी था जो गांव के ही रहने वाले मुन्ना राय की बेटी बताई जाती है पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और रोड जाम खुला।

You may have missed