पटना में ईट भट्टे की दीवाल धंसने से दर्दनाक हादसा, दो मजदूरों की मौत, 6 से अधिक घायल

पटना। बिहार की राजधानी पटना के मनेर क्षेत्र में सोमवार सुबह अचानक एक ईंट भट्ठे में चल रहे काम के दौरान ईट भट्ठा का दीवार अचानक धस गया जिसके बाद वहां पर अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि इस हादसे में आधा दर्जन से अधिक मजदूर घायल हो गए जबकि 2 मजदूरों की दबकर मौत हो गई है। जिसके बाद घायलों को आनन-फानन में दानापुर के अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं इस घटना के बाद घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ देखी जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार यह घटना, पटना के मनेर के दरवेशपुर में स्थित ईंट भट्ठा का है। फिलहाल सूचना पर स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची हुई है और मामले की छानबीन कर रही है।
