दानापुर दियारा में 15 लोगों से भरी नाव गंगा में डूबी; 3 लोग लापता, तलाश जारी

पटना। बिहार की राजधानी पटना से सटे इलाके दानापुर में बड़ा हादसा हो गया है। यहां दानापुर दियारा स्थित गंगहरा के पास गंगा नंदी घाट पर यात्रियों से भरी नाव डूब गई। बताया जा रहा है कि इस नाव पर कुल 15 लोग सवार थे। जिनमें से अभी तक 3 लोग लापता हैं। वहीं, कुछ लोग तैर कर बहार निकल गए हैं। घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने लोगों की मदद से नाव पर सवार यात्रियों की खोजबीन शुरू कर दी है। घटनास्थल पर दानपुर पुलिस सहित कई अधिकारी मौजूद हैं। यह हादसा हनुमान मंदिर के पास हुआ है। जानकारी के अनुसार, बिहार के पटना जिले के दानापुर में गंगा नदी में एक नाव यात्रियों को लेकर जा रही थी। इस दौरान किसी वजह से नाव पलट गई। इस घटना के बाद हड़कंप मच गया। नाव पर सवार लोग पानी में डूबने लगे। जैसे-तैसे कुछ लोग नदी से बाहर निकल आए। वहीं तीन लोग अभी तक लापता बताए जा रहे हैं। इससे पहले पटना के दीघा से सटे सोनपुर में बालू से लदी नाव डूब गई थी। इस नाव में 13 लोग सवार थे, जिनमें से 8 तैरकर किनारे पर पहुंच गए थे। पिलर नंबर 10 और 15 के बीच यह हादसा हुआ था। इससे पहले यहां पटना के मनेर महावीर टोला गंगा नंदी घाट पर यात्रियों से भरी नाव डूब गई। बताया जा रहा है कि इस नाव पर कुल 15 लोग सवार थे, जिनमें से अभी तक 7 लोग लापता हैं। वहीं,घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे बचावकर्मियों ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। बताया गया था कि बालू का परिवहन कर रही नाव गंगा नदी पर बने ब्रिज के पिलर से टकराकर अनियंत्रित हो गई थी, जिसके बाद वह डूब गई थी।

About Post Author

You may have missed