December 11, 2025

छपरा में दिखी बर्निंग कार : शार्ट सर्किट बना हादसा का कारण, सभी सवारी सुरक्षित

छपरा। बिहार के छपरा में उस समय अफरा-तफरी का माहौल हो गया। जब अचानक से चलते वाहन में आग पकड़ लिया। वही यह पूरी घटना मशरक थाना क्षेत्र के बंसोही पुलिस चेक पोस्ट पर मुजफ्फरपुर से सिवान के मुरवार गांव जा रही बोलरो में अचानक से आग के गोले में बदल गई। वही इस हादसे के बाद अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। गनीमत यह रही कि बोलरो में बैठे सवारी आग लगने के साथ ही बोलरो से उतर गए। बोलरो में 4 लोग सवार थे। वही चालक की सूझबूझ से सभी की जान बची। सभी सवार मुजफ्फरपुर से सिवान जा रहे थे तभी बोलेरो वाहन में अचानक से आग पकड़ लिया। वही इस मामले में चालक ने बताया कि वह मुजफ्फरपुर से मशरक के रास्ते सिवान के मुरवार गांव जा रहा था कि रास्ते में बंसोही पुलिस चेक पोस्ट पर उत्पाद विभाग की तरफ से चेकिंग अभियान चलाया गया था। उसी में चेकिंग के दौरान देखा कि अचानक बोलरो से धुआं निकलने लगा।

बोलरो से धुंआ निकलते देख बोलरो में बैठे बाहर निकल कर सुरक्षित हुएं वही देखा गया तो इंजन में आग लग चुकी थी। चालक ने आग बुझाने की भरपूर कोशिश की लेकिन आग पर काबू पाने का कोई साधन नहीं होने के कारण ग्रामीणों की भीड़ और उत्पाद विभाग के जवानों के सहयोग से आग पर काबू पाया। हालांकि सूचना पर मशरक थाना पुलिस मौके पर पहुंच आगे की कार्रवाई में जुट गई है। वही आग का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। चलते वाहन में इंजिन गर्म होने के साथ अचानक से शॉर्ट सर्किट हुआ और आग पकड़ लिया। बढ़ते गर्मी के साथ वाहनों में शॉर्ट सर्किट की समस्या ज्यादा होने लगती है। फ़िलहाल वाहन को थाना पुलिस द्वारा थाने में सुरक्षित खड़ा किया गया है। जहाँ से गाड़ी मालिक को सौप दिया जाएगा। आग लगने से साथ चेकपोस्ट के पुलिसकर्मियों और स्थानीय ग्रामीणों के सूझबूझ से आग पर धूल मिट्ठू और पानी फेंके जाने के बाद काबू पाया जा सका।

You may have missed