गोपालगंज में शराब डिलीवरी के लिए जा रहे हैं दो युवकों की सड़क हादसे में मौत, मौके से शराब बरामद

गोपालगंज। बिहार में सड़क हादसों का ग्राफ काफी तेजी से ऊपर की तरफ बढ़ रहा है। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला बिहार के गोपालगंज से निकल कर सामने आ रहा है। जहां सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार, गोपालगंज जिले के फुलवरिया थाने के सहायक श्रीपुर ओपी क्षेत्र में आज एक भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मोटरसाइकिल सवार दोनों युवक उत्तर प्रदेश से शराब लेकर बिहार आ रहे थे, जिस दौरान यह हादसा हुआ। मृतकों की पहचान श्रीपुर ओपी क्षेत्र के रकबा खाप निवासी बलिस्टर सहनी के पुत्र पुनीत सहनी एवं गिदहा मलाही टोला निवासी इनर सहनी के पुत्र उपेंद्र सहनी के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि, फुलवरिया थाने के सहायक श्रीपुर ओपी क्षेत्र स्थित राजपुर गांव के समीप दो युवकों की मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। ये दोनों लोग शारब के साथ आ रहे हैं। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं हादसे के बाद मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गए। इधर  इस घटना को लेकर यह बताया जा रहा है कि दोनों युवक सीमावर्ती राज्य उत्तर प्रदेश के कुशीनगर से शराब लेकर आ रहे थे। श्रीपुर ओपी प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि दो युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर तेज गति से श्रीपुर-मजिरवां के रास्ते आ रहे थे। इस दौरान राजपुर खाप के समीप सड़क के समानांतर स्थित पेड़ से उनकी मोटरसाइकिल टकरा गई। हादसे में दोनों की मौत हो गई। घटनास्थल से शराब की बरामदगी भी की गई है। पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

About Post Author

You may have missed