IPS विकास वैभव के समर्थन में कारगिल चौक पर युवाओं का प्रदर्शन, सरकार के खिलाफ जमकर की नारेबाजी

पटना। सीनियर आईपीएस अधिकारी विकास वैभव अपने कारण बताओ नोटिस का जवाब सोमवार को देंगे। विकास वैभव फिलहाल 3 दिनों की छुट्टी पर चल रहे हैं। उनके रिश्तेदारी में शादी है और वह सिलीगुड़ी में है। वह सोमवार को होमगार्ड एंड फायर सर्विसेज के दफ्तर जाएंगे। फिर डीजी के तरफ से पूछे गए कारण बताओ नोटिस का वह जवाब देंगे। इसी बीच शनिवार को विकास वैभव के समर्थन में पटना में प्रदर्शन होने शुरू हो गए है। विकास वैभव के संगठन लेट्स इंस्पायर बिहार के तत्वाधान में पटना के दर्जनों युवा कारगिल चौक पर हाथ में पोस्टर बैनर लेकर प्रदर्शन करते नजर आए। सभी युवाओं के हाथ में ही शोभा अहोतकर के खिलाफ स्लोगन लिखे गए थे। कारगिल चौक पर प्रदर्शन कर रहे युवाओं में काफी आक्रोश दिखा। सभी होमगार्ड डीजी के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। साथ ही प्रदर्शन करने वाले युवा लगातार यह कह रहे हैं कि बिहार और बिहारियों की अस्मिता पर सवाल उठाने अधिकारी पर कार्रवाई होनी चाहिए। वही प्रदर्शन कर रहे युवा विकास वैभव को ईमानदार और सौम्य बता रहे हैं। लेट्स इंस्पायर बिहार तहत प्रदर्शन और नारेबाजी कर रहे युवा लगातार शोभा अहोतकर को गालीबाजी अधिकारी और बिहारी अस्मिता से खेलने वाली अधिकारी बता रहे थे। ये वही लेट्स इंस्पायर बिहार संगठन है जिसे विकास वैभव चलाते है और इसके तहत सामाजिक कार्यक्रम करते हैं।

You may have missed