सीतामढ़ी में गणतंत्र दिवस पर बड़ा हादसा; झंडोत्तोलन के समय करंट लगने से युवक की मौत, अन्य कई झुलसे

सीतामढ़ी। बिहार के सीतामढ़ी में गणतंत्र दिवस के मौके झंडोत्तोलन के दौरान करंट लगने से युवक की मौत हो गई है। इसके आलावा इस युवक को बचाने गए लोगों में भी एक के बुरी तरह से झुलस जाने की सुचना मिल रही है। सीतामढ़ी के रीगा थाना क्षेत्र में बिजली के झटके से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई है। यह युवक निजी कोचिंग क्लास चलाता था। वहीं, इस घटना से पूरे इलाके में मातम पसर गया है। मृतक की पहचान अभिषेक झा के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि, मृतक अभिषेक झा एक निजी कोचिंग क्लास चलाता था, उसी में गणतंत्र दिवस के मौके पर झंडोत्तोलन करने गया था। इसी क्रम में वह लोहे का खंभा पास से गुजर रहे ग्यारह हजार वोल्ट के तार के संपर्क में आ गया। जिससे अभिषेक झा की दर्दनाक मौत हो गयी। जबकि, उसे बचाने के क्रम में दो-तीन और लोग करंट की चपेट में आ गए। जिसमें एक की हालत नाज़ुक बनी हुई है। अन्य दो लोग खतरे से बाहर बताये जा रहे हैं।

वहीं, इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। घटना को लेकर सदर अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि ग्यारह हजार वोल्ट के तार की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। दो अन्य लोग भी झुलस गए हैं जिसमें एक की हालत नाजुक है और दूसरा खतरे से बाहर है। इधर, इस घटना के बाद पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया है। जबकि परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

 

About Post Author

You may have missed