PATNA : पालीगंज में आग लगने से तीन दुकानें जलकर हुई राख
 
                पटना। पालीगंज रविवार की रात थाना क्षेत्र के तोरणी गांव स्थित चौक पर अचानक लगी आग से तीन दुकान जलकर राख हो गयी। जानकारी के अनुसार पालीगंज थाना क्षेत्र के तोरणी गांव स्थित चौक पर रविवार की मध्य रात कई दुकानों में आग लग गयी। आग की निकलती लपटों को देखकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने की प्रयास करने लगे। लेकिन आग बुझाने में अपने आपको असफल होते देख ग्रामीणों ने इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दिया। वही सूचना पाकर दमकल के साथ मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया। इस अगलगी के दौरान तोरणी गांव निवासी शालजी बिंद की मिठाई व समोसे की दुकान, सूरज कुमार के किराना दुकान व रवि कुमार के चाट व चौमिंग की दुकानें जलकर राख हो गयी। बताया जा रहा है कि इस अगलगी के दौरान हजारों की सम्पति जलकर राख हो गया। वही आग लगने का कारण अभीतक पता नही चल पाया है। तीनो पीड़ित परिवार अपने दुकानों से ही अपने परिवार वालो की परवरिश करता था। जिसे देखते हुए किसान मजदूर संयुक्त संघर्ष समिति के संयोजक सह पालीगंज के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. श्यामनन्दन शर्मा, श्रीमोहन शर्मा, पूर्व मुखिया सुरेंद्र शर्मा व सुरेश सिंह ने पीड़ित परिवार के लिए सरकार से मुआवजे की मांग किया है।



 
                                             
                                             
                                             
                                        