पटना में बगैर हेलमेट के बाइक से जा रहे युवक ने रोकने पर पुलिस को पीटा, केस दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

पटना। बिहार की राजधानी पटना में बिना हेलमेट बाइक पर जा रहे एक युवक को रोकने पर ट्रैफिक पुलिस के सिपाही की पिटाई कर दी गई। सिपाही दीपक कुमार राय के बयान पर केस दर्ज किया गया है। सिपाही के पास पूरी घटना का वीडियो भी है, जिस आधार पर बाइक सवार युवकों की तलाश जारी है। जानकारी के अनुसार, मामला 8 जनवरी का है, लेकिन 18 तारीख को ट्रैफिक पुलिस के सिपाही दीपक कुमार ने केस दर्ज कराया। बाइक के पीछे बैठे युवक को हेलमेट नहीं पहना देख सिपाही ने रोका तो उसने मारपीट कर दी। सिपाही का आरोप है कि घटना के दिन शाम के साढ़े पांच बजे उसकी नजर एक बाइक पर पड़ी जिस पर दो लोग सवार थे। बाइक चालक ने हेलमेट पहन रखा था, लेकिन उसके पीछे सवार युवक के पास हेलमेट नहीं था। जिसके बाद यह देख सिपाही ने उन्हें रोका तो पीछे बैठा युवक उससे बहस करने लगा। देखते ही देखते युवक ने सिपाही पर हाथ-पैर चलाना शुरू कर दिया। यह देख वहां मौजूद बाकी जवान इकट्ठा हुए लेकिन तब तक बाइक सवार युवक भाग निकला। सिपाही का दावा है कि उसके पास बाइक का नंबर और पूरी घटना का वीडियो उपलब्ध है। केस दर्ज होने के बाद पुलिस बाइक नंबर के आधार पर आरोपियों की पहचान करने में जुटी हुई है।

About Post Author

You may have missed