26 फरवरी से चलेगा बिहार विधानसभा का बजट सत्र, महागठबंधन सरकार को घेरती नजर आएगी बीजेपी

पटना। बिहार में बजट सत्र को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। इसको लेकर विधानसभा सचिवालय की तरफ से तिथियां निर्धारित कर दी गई हैं। बिहार विधानसभा सचिवालय द्वारा तय की गई तिथि के मुताबिक बजट सत्र 27 फरवरी से 5 अप्रैल तक चलेगा। महागठबंधन सरकार का यह पहला बजट सत्र होगा। इस दौरान 21 बैठकें होने की संभावना है। विधानसभा सचिवालय ने सरकार के आला अधिकारियों से विमर्श के बाद ये तिथियां तय की हैं हालांकि इसपर कैबिनेट की मुहर लगनी अभी बाकी है। वही इससे पहले 20 फरवरी से 27 मार्च और 24 फरवरी से 31 मार्च तक बजट सत्र चलाने की चर्चा हुई थी लेकिन अंतिम रूप से 27 फरवरी से ही बजट सत्र चलाने पर सहमति बन पाई है। बजट सत्र के पहले ही दिन राज्यपाल फागू चौहान दोनों सदनों के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे। इस दौरान राज्यपाल महागठबंधन सरकार की योजनाओं और राज्य में हुए विकास कार्यों की विस्तार से जानकारी देंगे। बजट सत्र के अगले दिन वित्तीय वर्ष 2023-24 का बजट पेश किये जाने की संभावना है। जानकारी के अनुसार, नीतीश कुमार के एनडीए से अलग होने के बाद 9 अगस्त 2022 को बिहार में महागठबंधन सरकार अस्तित्व में आई थी। नई सरकार के गठन के बाद से ही विपक्ष की भूमिका में आई बीजेपी अलग-अलग मुद्दों को लेकर महागठबंधन की सरकार को घेरती रही है। छात्रों पर लाठीचार्ज, छपरा शराबकांड, बीपीएससी पेपर लीक से लेकर अपराध और भ्रष्टाचार को लेकर विपक्ष लगातार नीतीश-तेजस्वी की सरकार पर हमलावर बनी हुई है।

About Post Author

You may have missed