बिहार बोर्ड डीएलएड स्पॉट एडमिशन आज से, 19 तक करें ऑनलाइन आवेदन

पटना। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने डीएलएड में नामांकन के लिए एक बार फिर तिथि बढ़ाई गई है। अब तक किसी कारणवश नामांकन से वंचित स्टूडेंट्स के लिए दूसरी बार स्पॉट एडमिशन की सुविधा दी गई है। मंगलवार से स्टूडेंट्स इसके लिए आवेदन कर पाएंगे। संस्थानवार रिक्त सीटों की सूची बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध कराई गई है। अभ्यर्थी इस आधार पर स्पॉट एडमिशन के लिए आवेदन कर सकेंगे। किसी भी चयन सूची में नाम नहीं आने वाले स्टूडेंट्स भी आवेदन कर पाएंगे। बोर्ड ने कहा है कि अभ्यर्थी जिस भी संस्थान में अपना नामांकन कराना चाहता है। वहां पहुंचकर उसे शैक्षणिक दस्तावेजों के साथ आवेदन करना होगा। आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद कॉलेज की ओर से औपबंधिक मेधा सूची तैयार होगी। इसके बाद अभ्यर्थियों की ओर से आपत्ति आने के बाद कॉलेज की ओर से अंतिम मेधा सूची तैयार की जाएगी। वही नए अभ्यर्थी जिन्होंने ऑनलाइन शुल्क जमा नहीं किया है, उनके लिए आवेदन 17-19 जनवरी अभ्यर्थी की ओर से कॉलेज में जनवरी आवेदन करने की तिथि 20- 21 जनवरी, मेधा क्रम में सूची प्रकाशित करने की तिथि 23 जनवरी, मेधा सूची के आधार पर नामांकन की तिथि 24-28, नामांकन के बाद समिति के पोर्टल पर अपडेट 30 जनवरी तक रखी गई हैं। वही नामांकन के लिए इच्छुक अभ्यर्थी सबसे पहले समिति के पोर्टल https://deled.biharboardonline.com पर जाकर संस्थान के अनुसार रिक्त सीटों की संख्या से अवगत हो लेंगे। उसके बाद वैसे अभ्यर्थी जिन्होंने पूर्व में कॉमन एप्लीकेशन फॉर्म एवं शुल्क ऑनलाइन जमा किया है, वह समिति पोर्टल पर जाकर अपना बारकोड या रिफरेंस नंबर डालकर स्पॉट एडमिशन के लिए अपना कॉमन एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कर लेंगे। इसके बाद अभ्यर्थी जिस संस्थान में नामांकन के लिए इच्छुक है, वहां संगत अभिलेखों की स्व अभिप्रमाणित छायाप्रति के साथ महाविद्यालय में अपना नामांकन आवेदन समर्पित करेंगे।

About Post Author

You may have missed