December 10, 2025

PATNA : बकाए वेतन नहीं मिलने पर एएनएम ने अस्पताल का किया घेराव, मुख्य गेट जामकर किया प्रदर्शन 

पटना। पटना के फुलवारीशरीफ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के ANM ने अपने बकाए वेतन की मांग को लेकर बुधवार को अस्पताल का घेराव किया। वि इस बीच ANM ने अस्पताल के प्रभारी आरके चौधरी को अस्पताल में जाने से मुख्य गेट पर ही रोक दिया। यह मांग करते हुए कहा कि जब तक उनके वेतन व कार्य का भुगतान नहीं किया जाएगा। वह अस्पताल के कार्य को बाधित रखेंगे। वही कार्य का बहिष्कार कर रहीं ANM ने बताया कि पिछले 5 महीनों से उनका वेतन बकाया है। वेतन नहीं मिलने के कारण उनके घर में राशन, पानी और चूल्हा जलना भी पूरी तरह बंद हो चुका है। इतना ही नहीं उन्होंने आरोप लगाया कि बच्चों की पढ़ाई लिखाई से लेकर सभी कार्य वेतन के अभाव में बंद पड़े हैं। वही उन्होंने यह भी बताया कि अपने वेतन भुगतान के लिए कई बार उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के वरीय अधिकारियों से भी संपर्क साधा। लेकिन 5 माह से अधिक गुजर जाने के बावजूद भी उनके वेतन का बकाया नहीं हो सका है। बुधवार को उनकी सहनशक्ति टूट गई और गुस्साए ANM ने फुलवारीशरीफ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मुख्य गेट को जाम कर जमकर प्रदर्शन किया।

You may have missed