पटना में एसपी वर्मा रोड के पास लगेगी महाराणा प्रताप की प्रतिमा, 19 मुख्यमंत्री करेंगे अनावरण

पटना। राजधानी पटना के एसपी वर्मा रोड के पास स्वामीनंद चौराहे पर शूरवीर महाराणा प्रताप की साढ़े 10 फीट की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। ये प्रतिमा एक कांस्य प्रतिमा होगी जिसमें महाराणा प्रताप को घोड़े पर सवार दिखाया जाएगा। इसका पेडेस्टल 10 फीट का होगा, यानी की कुल मिलाकर यह प्रतिमा जमीन से साढ़े 20 फीट की होगी। यह प्रतिमा 18 जनवरी तक बनकर तैयार हो जायेगी और 19 जनवरी को सीएम नीतीश कुमार इसका करेंगे। महाराणा प्रताप की इस प्रतिमा को रश्मि सिंह ने डिजाइन किया है। इसके लिए विभाग से तीन लोगों के डिजाइन को चयनित किया गया था, जिसमें रश्मि सिंह ने बाजी मारी। प्रतिदिन 20 मजदूर इस प्रतिमा को बनाने में लगे हुए हैं। वही इस प्रतिमा को बनाने में और इस गोलंबर के सौंदर्यीकरण में लगभग 92 लाख रुपये का खर्च आया है। मूर्ति के आस पास खाली जगहों पर लैंडस्केपिंग का काम होगा, जहां घास लगाए जाएंगे। गोलंबर का एरिया लगभग 6000 स्क्वायर फीट में फैला हुआ है, जहां टाइल्स लगाकर उसे फिनिशिंग लुक दिया जाएगा। बाद में इस जगह पर एक फाउंटेन भी लगाया जाएगा। रंगीन लाइटों से इस गोलंबर को सजाया जाएगा।

About Post Author