श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बाहर, जानें पूरा मामला

नई दिल्ली। भारतीय टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह श्रीलंका के खिलाफ आगामी तीन मैचों की वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। बीसीसीआई ने कहा कि बुमराह की वापसी में कोई जल्‍दबाजी नहीं करना चाहते हैं। बुमराह पहले वनडे के लिए टीम के साथ गुवाहाटी नहीं पहुंचे हैं। बता दें कि भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला मंगलवार को खेला जाएगा। बीसीसीआई ने 29 दिसंबर को अखिल भारतीय चयन समिति की सिफारिश पर जसप्रीत बुमराह को वनडे स्‍क्‍वाड में शामिल किया था। बीसीसीआई ने अपनी मीडिया रिलीज में कहा था, ‘अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को श्रीलंका के खिलाफ आगामी तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए शामिल किया है। बुमराह सितंबर 2022 के बाद से क्रिकेट एक्‍शन से दूर है और पीठ की चोट के चलते वो टी-20 वर्ल्‍ड कप से बाहर रहे। बीसीसीआई ने आगे कहा, ‘तेज गेंदबाज रिहैब से गुजर रहे हैं और एनसीए ने उन्‍हें फिट घोषित किया। वो भारतीय टीम से जल्‍द ही जुड़ेंगे। रिपोर्ट के मुताबिक अब सामने आया है कि बुमराह वनडे सीरीज में नहीं खेलेंगे। एनसीए स्‍टाफ की तरफ से यह सिफारिश आई है। यह फैसला इसलिए लिया गया है क्‍योंकि भारत को आगे ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज और वर्ल्‍ड कप में हिस्‍सा लेना है। बीसीसीआई से इस संबंध में बात हुई है कि नहीं, इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि टीम प्रबंधन इस समय एनसीए की सलाह मान रहा है। सूत्रों ने कहा कि हो सकता है कि बुमराह न्‍यूजीलैंड के खिलाफ सीमित ओवर सीरीज में नजर आएं। भारतीय टीम को न्‍यूजीलैंड के खिलाफ तीन वनडे और तीन टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेलनी है।

About Post Author

You may have missed