नालंदा : जदयू कार्यकर्ताओ ने शराबबंदी के पक्ष में निकाला पैदल मार्च, छात्राओं ने कहा- बिहार में जारी रहे शराबबंदी
नालंदा। बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू हैं। इस क्रम में छात्र JDU पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के अध्यक्ष प्रीतम राज उर्फ सन्नी पटेल एवं छात्र नेत्री स्वीटी कुमारी के नेतृत्व में बिहारशरीफ के अनुग्रह नारायण पार्क महात्मा गांधी मैदान से गुरुवार को अस्पताल चौक तक शराबबंदी के पक्ष में पैदल मार्च का आयोजन किया गया। वही छात्राओ ने एक सुर में कहा कि शराबबंदी समाज के लिए सम्मान एवं वरदान है। छात्राएं हाथ में तख्तियां लिए हुए थी। जिसपर नशा करोगे तो जीवन भर रोओगे। नशा छोड़ो घर को जोड़ो बोतल को तोड़ो। अपना नहीं तो परिवार का ख्याल करो, नशा छोड़कर सबका कल्याण करो। जैसे स्लोगन लिखे हुए थे। वही सभी छात्राओं ने राज्य सरकार से अनुरोध किया है कि शराबबंदी का अप्रत्यक्ष रूप से अलोचना करने वाले महिला विरोधी एवं छात्र-छात्राओं के जीवन से खिलवाड़ कर रहे हैं। ऐसी ताकतों के सामने सरकार मजबूती से खड़ा रहे और शराबबंदी सख्त रूप से जारी रहे।
वही छात्राओं ने यह भी कहा कि शराबबंदी के बाद लुच्चे लफंगो पर नियंत्रण पाया गया है। महिला अपराध जैसी अन्य घटनाओं में कमी आयी है। सभी छात्राओं ने शराबबंदी को लेकर CM नीतीश के प्रति आभार प्रकट किया है और कहा कि शराबबंदी आप जारी रखें पूरा बिहार आप के सम्मान में हमेशा खड़ा रहेगा। शराबबंदी समाज के लिए आज वरदान साबित हो रही है। वही उन्होंने कहा की घरेलू हिंसा, सड़क दुर्घटना में व्यापक स्तर पर कमी आई है। बिहार के गरीब गुरबा खुशहाल भरा जीवन व्यतीत कर रहे हैं। वही इस मौके पर श्रुति कुमारी, वर्षा कुमारी, श्रुति कुमारी, मुस्कान कुमारी, शिवानी कुमारी, शीतल कुमारी, सलोनी कुमारी, नीतू कुमारी, खुशबू कुमारी, सवैया परवीन, पैसेज परवीन, रक्षा प्रवीण, नफीस प्रवीण, रानी प्रवीण, मुस्कान, सर्विस कांता, प्रवीण, सोनम, प्रवीण, नीरज कुमार छात्र जदयू नेता आदित्य कुमार, पवन शर्मा, अंकित राज, नीतीश कुमार, सतीश कुमार, रितिक राज, अमरजीत कुमार, जदयू नेता पप्पू खां रोहेला उपस्थित रहें।