PATNA : संपतचक उपमुख्य पार्षद निशा कुमारी ने आभार यात्रा निकाल लोगों का जताया आभार

  • महिलाओं ने आरती उतार बहु को खोइचा भेट में देकर अपना आशीर्वाद दिया
  • आम जनता में शिक्षा के प्रति जागरूकता लाना मेरी प्राथमिकता : निशा कुमारी

पटना,फुलवारीशरीफ। बुधवार को संपतचक की महिलाओं ने आरती उतारकर और खोंईचा भेंटकर आभार यात्रा के दौरान नवनिर्वाचित उपमुख्य पार्षद निशा कुमारी को आशीर्वाद दिया। पहले चरण के निकाय चुनाव के दौरान संपतचक की उपमुख्य पार्षद निशा कुमारी पूरे जिला भर में सबसे अधिक मतों से निर्वाचित हुई है। वही राजधानी पटना में संपतचक में पहली बार नगर परिषद के चुनाव में उपमुख्य पार्षद पद पर निर्वाचित निशा कुमारी एक आम घरेलू महिला से सीधे नगर परिषद के उपमुख्य पार्षद बन गई है। इसका पूरा श्रेय लोग बैरिया करणपुरा के पूर्व मुखिया राकेश कुमार उर्फ अस्तानंद और जदयू संपतचक के कद्दावर नेता सह पूर्व प्रखंड अध्यक्ष रहे धनंजय कुमार सिंह को दे रहे हैं। वही लोगों ने कहा कि इन दोनों नेताओं ने जनरल सीट पर एक महिला निशा कुमारी जैसी गृहिणी को इतने बड़े पद पर विराजमान कराकर महिलाओं का मान सम्मान बढ़ाने का काम किया।

निशा कुमारी बुधवार को आभार यात्रा के दौरान सोना गोपालपुर, अबदुल्लाह चक, सम्पतचक, सोहगी, अजीमचक, जनकपुर, बंडोहपर, सिरपतपुर, इलाहीबाग, चक बैरिया, कर्णपुरा, सितजैनचक इत्यादि वार्ड में मतदाताओं का आभार जताने पहुंची। संपतचक नगर परिषद के नवनिर्वाचित उपमुख्य पार्षद निशा कुमारी ने कहा की शिक्षा के प्रति घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करने का काम उनकी प्राथमिकता होगी। वही उनका कहना है कि लोग अपने परिवार में बच्चों लड़कियों को शिक्षित करेंगे, तकनीकी शिक्षा दिलाएंगे तो खुद व खुद अपना अधिकार और हक की आवाज को बुलंद करेंगे और विकास कार्यों में बढ़-चढ़कर सहयोग भी देंगे। वही उन्होंने कहा कि शिक्षा के बगैर कोई भी समाज परिपूर्ण नहीं हो सकता है। विशेषकर लड़कियों की पढ़ाई के लिए मां-बाप को समझाने बुझाने का काम करेगी। साथ में बैरिया कर्णपूरा के पूर्व मुखिया राकेश कुमार संपतचक के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष धनंजय कुमार सिंह समेत बड़ी संख्या में गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।

About Post Author

You may have missed