गोपालगंज में भाई बना भाई का दुश्मन : पैसों के विवाद में मारपीट, महिला समेत 3 लोग घायल

गोपालगंज। बिहार के गोपालगंज जिलें के थावे थाना क्षेत्र के कबिलासपुर गांव में दो भाइयों के बीच जमकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया। वही इस मारपीट की घटना में एक महिला समेत 3 लोग जख्मी हो गए। जिनका इलाज सदर अस्पताल में कराया गया। जख्मियों में उमा पासी के बेटा राज बालम पासी व राजू पासी के अलावा राजू पासी के पत्नी गीता देवी शामिल है। मिली जानकरी के अनुसार इस घटना के बारे में बतया जा रहा है की थावे थाना क्षेत्र के उमा पासी के चार बेटा है जिसमें दो बेटा अलग रहता है। जबकि दो बेटे पिता के साथ रहते थे। इसी बीच पिता ने एक जमीन अपने बेटे के पैसे के सहयोग से खरीदा था। वही जख़्मी राजू पासी ने 90 हजार रुपया दिया था। लेकिन इस दौरान राजू पासी के साथ शुक्रवार को उसके पिता उमा पासी से विवाद हो गया।

इस दौरान उमा मांझी के माँझील बेटा और बड़ा बेटा आपस मे उलझ गए। इस दौरान दोनों ओर से मारपीट की घटना को अंजाम दिया। वही जख़्मी राजू पासी ने बताया कि जमीन खरीदने के लिए 90 हजार रुपये दिए इसके बावजूद हम लोगो को घर से निकाला जा रहा है। जब अपना पैसा मांगते है तो मारपीट किया जाता है। जबकि उमा पासी ने बताया कि उसके बेटा राजू पासी अक्सर गाली गलौज करता है और अपना पैसा मांगता है। जबकि उससे 3 माह के समय मांगा गया था। लेकिन 3 माह के अंदर ही पैसा मांग रहा है। नही देने पर गाली गलौज करता है। जिसके बाद उमा पासी के बेटा राज बालम द्वारा विरोध करने पर उसके साथ मारपीट किया गया। फिलहाल दोनों जख़्मीयों का ईलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।

About Post Author

You may have missed