January 25, 2026

25 नवंबर से शुरू होंगे 68वीं बीपीएससी की पीटी परीक्षा के आवेदन, पहली बार रहेगा निगेटिव मार्किंग

पटना। बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 68वीं प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा के लिए योग्य अभ्यर्थी 25 नवंबर से आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 20 दिसंबर निर्धारित की गई है। आवेदन में किसी प्रकार की गड़बड़ी में सुधार के लिए 30 दिसंबर तक का अवसर दिया गया है। 68वीं संयुक्त परीक्षा के लिए सामान्य प्रशासन विभाग से अब तक 281 पदों के लिए अधियाचना प्राप्त हुई है। प्रारंभिक परीक्षा के होने तक आने वाली सभी वैकेंसी को इसमें शामिल किया जाएगा। वही आयोग के परीक्षा नियंत्रक अमरेंद्र कुमार ने बताया कि आयोग की ओर से 68वीं परीक्षा को लेकर कई प्राविधान बदले गए है। इसको लेकर अभ्यर्थी विस्तृत जानकारी आयोग की वेबसाइट पर पढ़ सकते है।
पहली बार निगेटिव मार्किंग की व्यवस्था
परीक्षा में पहली बार निगेटिव मार्किंग के प्राविधान किए गए है। निगेटिव मार्किंग किस प्रकार से होगी इसके लिए अभ्यर्थियों से फीडबैक लिया जाना है। फीडबैक के आधार पर आयोग इसमें से अधिक वोटिंग वाले नियम को लागू करेगा। इसके लिए आयोग अधिसूचना जारी कर अभ्यर्थियों को भी जानकारी देगा।

You may have missed