September 17, 2025

गोपालगंज में जमीनी विवाद में दो गुटों में मारपीट; महिला समेत पांच ज़ख़्मी, 2 की हालत गंभीर

गोपालगंज। बिहार के गोपालगंज जिले के कटेया थाना क्षेत्र के पंचदेवरी गांव में पूर्व से चली आ रही जमीनी विवाद में लाठी-डंडे चले हैं। एक पक्ष से महिला समेत चार लोग वहीं दूसरे पक्ष से एक व्यक्ति जख्मी हो गया। इसमें दो की स्थिति गंभीर है। जख्मियों में विंध्याचल जयसवाल के बेटा मुरारी जयसवाल पिंटू जायसवाल अभिषेक जयसवाल के अलावे मुन्ना माझी के पत्नी संजू देवी शामिल हैं। जख़्मी संजू देवी ने बताया कि उसके घर के सामने विपक्षी पार्टियों द्वारा घर का दरवाजा निकाला जा रहा था। जिसका विरोध करने पर विवाद खड़ा कर दी गई। इस दौरान विवाद को सुलझाने गए पड़ोसीयो के साथ भी उलझ गए जिससे देखते ही देखते दोनों पक्षों में मारपीट हुई। इस दौरान विपक्षियों द्वारा लाठी-डंडे से हमला कर दिया। वहीं इस घटना में महिला समेत 4 लोग जख्मी हो गए।

वही इस घटना में मुरारी जयसवाल और अभिषेक जयसवाल की स्थिति गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया है जबकि दूसरे पक्ष से एक व्यक्ति मनोज साह जख़्मी हो गए। मनोज साह द्वारा एसटी-एससी थाने में लिखित आवेदन देकर चार लोगों को नामजद आरोपी बनाकर न्याय की गुहार लगाइ गई है। वही इस मारपीट की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फ़िलहाल पुलिस दर्ज एफआईआर और वायरल वीडियो के आधार पर मामले की जांच में जुट गई है।

You may have missed