PATNA : बिहार में जल्द होगी 911 इटीएस मशीनों की खरीद, हाईटेक तरीके से होगी जमीन की मापी
पटना। बिहार सरकार इन दिनों बिहार में भूमि सुधार के लिए कई प्रयास कर रही है। सीएम नीतीश भी यह मान चुके हैं की बिहार में भूमि सुधार की प्रक्रिया में नयी तकनीक की जरूरत हैं। इसी कड़ी में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग पूरे बिहार में जमीन नापी के लिए 911 इटीएस मशीनों की खरीद करने जा रहा हैं। यह जानकारी विभाग के अपर मुख्य सचिव की समीक्षा बैठक के दौरान दी गयी। सभी जिलाधिकारियों को भू अभिलेख और परिमाप निदेशालय की तरफ से धनराशि दी जा चुकी है। खरीद में पिछड़े जिलों के मामले को गंभीरता से लिया जायेगा। जानकारी के अनुसार, भू अभिलेख और परिमाप निदेशक ने बताया कि 175 अंचलों में आधुनिक अभिलेखागार बनकर तैयार है।

मार्च तक 250 के करीब आधुनिक अभिलेखागार कार्यकारी हो जायेंगे। मार्च, 22 तक प्रथम फेज के गांवों में क्षेत्रीय कार्य समाप्त कर दिये जायेंगे। वही इसके लिए जल्द अपर मुख्य सचिव लापरवाही पूर्वक काम करनेवाले अपर समाहर्ताओं, भूमि सुधार उपसमाहर्ताओं और अंचल अधिकारियों के साथ एक बैठक करेंगे। वैसे में यह साफ़ हैं की इन 911 इटीएस मशीनों के बाद बिहार में भूमि की मापी में अमीनो की मनमानी खत्म होकर भूमि सुधार की प्रक्रिया तेज़ होगी।

