BIHAR : एक साल में 9.55 लाख यात्रियों ने किया इलेक्ट्रिक बस से सफर, 25 और चलेगी; यात्रियों ने सराहा

पटना। प्रदेश में बिहार राज्य पथ परिवहन निगम द्वारा चलाई जा रही इलेक्ट्रिक बसों के परिचालन का एक साल पूरा हो गया है। इस दौरान बीते साल 3 मार्च से लेकर अब तक कुल 9 लाख 55 हजार 214 यात्रियों ने सफर किया है। परिवहन मंत्री शीला कुमार ने इस मौके पर सभी लोगों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बिहार में इलेक्ट्रिक बस के एक साल का सफर शानदार रहा है। इससे न सिर्फ सफर आसान हुआ है बल्कि अब प्रदूषण मुक्त वातावरण में लोग बसों में बैठ कर यात्रा कर रहे हैं। अत्याधुनिक एवं सुविधायुक्त परिवहन सेवा उपलब्ध कराने की दिशा में परिवहन विभाग लगातार तत्पर है।
25 और इलेक्ट्रिक बसों का होगा परिचालन
परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि वर्तमान में पटना एवं पटना से अन्य रुटों पर कुल 25 इलेक्ट्रिक बसों का परिचालन किया जा रहा है। इलेक्ट्रिक बस की सफलता को देखते हुए राज्य के अन्य रुटों में भी इलेक्ट्रिक बस शुरू किया जा रहा है। बहुत जल्द 25 और इलेक्ट्रिक बसों का परिचालन शुरू किया जाएगा।
यात्रियों ने की सराहना
इलेक्ट्रिक बस परिचालन का एक साल पूरा होने पर यात्रियों ने मुख्यमंत्री एवं परिवहन विभाग की प्रशंसा की है। इलेक्ट्रिक बस में गांधी मैदान से बिहटा जा रही पूजा आनंद ठाकुर ने बताया कि बिहार की परिवहन व्यवस्था में काफी सुधार हुआ है। इलेक्ट्रिक बस से सफर करने पर लगता है कि किसी मेट्रो सिटी में घूम रही हूं। रजनी कुमारी ने बताया कि पटना में परिवहन का स्वरुप बिल्कुल बड़े शहरों की तरह अब दिखने लगा है। सुबह-सुबह और रात में बेली रोड से इलेक्ट्रिक बसों को गुजरते देख काफी सुकून मिलता है। जब कभी घूमने का मन करता है तो इलेक्ट्रिक बस का आनंद लेने से नहीं चुकती हूं। गांधी मैदान से बिहार शरीफ जा रहे यात्री आर्यन ने बताया कि कुछ साल पहले तक बस से सफर करने में डर लगता था लेकिन अब बस में बैठकर सफर करना गौरवान्वित महसूस होता है।
इन रुटों पर इलेक्ट्रिक बसों का किया जा रहा है परिचालन
* रुट नंबर 111 ए- कारगिल चौक से दानापुर स्टेशन- 14 बस
* रुट नंबर 100- एयरपोर्ट से पाटलिपुत्रा बस टर्मिनल- 01 बस
* रुट नंबर 888- कारगिल चौक-बिहटा आईआईटी- 04 बस
* रुट नंबर 777- गांधी मैदान से बिहार शरीफ- 01 बस
* रुट नंबर 777 ए- गांधी मैदान से राजगीर- 02 बस
* रुट नंबर 700- गांधी मैदान से मुजफ्फरपुर- 02 बस
* गांधी मैदान से दरभंगा- 01 बस
इलेक्ट्रिक बस की विशेषताएं
– पूर्णत: प्रदूषण मुक्त
– पूर्णत: वातानुकूलित
– सीसीटीवी कैमरा (दो बस के अंदर और एक बाहर)
– सभी बसों में तीन-तीन डिस्प्ले
– पब्लिक एनाउंसमेंट सिस्टम
– स्मार्ट टिकटिंग एवं इंटेलिजेंट व्हीकल ट्रैकिंग सिस्टम
– फायर फाइटिंग

You may have missed