भोजपुर में दुकानदार की हत्या के बाद बगीचे फेंका शव, परिजनों ने पट्टीदार पर लगाया हत्या का आरोप

मृतक दुकानदार की फाइल फोटो

भोजपुर, बिहार। भोजपुर जिले के ओसाई गांव स्थित बगीचे से गुरुवार की सुबह एक शव बरामद किया गया। शव की पहचान ओसाई गांव के ही सुरेश साह के तौर पर हुई है। समोसा दुकानदार साह की हत्या करने के बाद शव को फेंक दिया गया है। इधर, परिजनों ने हत्या का आरोप पाटिदारों पर ही लगाया है। मामला बिहिया थाना इलाके का है। शव मिलने के बाद आसपास के इलाके में भी सनसनी फैल गई है। वहीं, घटना की सूचना मिलते ही बिहिया थाना इंचार्ज शशि भूषण अपने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम आरा सदर अस्पताल में करवाया। इसके पश्चात पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। मृतक गांव में ही ठेला पर समोसा बेचते थे। इधर मृतक के भतीजे ने पट्टीदार पर ही मारपीट कर एवं गला दबाकर हत्या कर शव को फेंकने का आरोप लगाया है।

वह बुधवार की रात करीब 9 बजे घर से खाना खाने के बाद टहलने के लिए निकले थे। देर रात जब वह घर वापस नहीं लौटे तो परिजनों ने काफी खोजबीन की। लेकिन, कुछ पता नहीं चल पाया। इसके बाद परिजन गुरुवार की अहले सुबह करीब 4 बजे भी उनकी खोजबीन करनी शुरू की। इसी बीच गांव के कुछ युवक द्वारा बताया गया कि उनका शव का गांव स्थित बगीचे में पड़ा है। इसके बाद परिजन घटनास्थल पर पहुंचे। मृतक के भतीजे राजू साह ने बताया कि पट्टीदार के ही दो लोगों से पांच बिगहा खेत को लेकर कुछ महीनों से विवाद चला आ रहा है। एक महीना पूर्व भी उनके द्वारा मारने का धमकी दी गई थी।। जिसको लेकर उसने पट्टीदार के ही दो व्यक्तियों पर मारपीट कर एवं गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है। वहीं पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है। घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है।

About Post Author

You may have missed