देश में मिले कोरोना के 743 नए मामले, वायरस से सात लोगों की हुई मौत

नई दिल्ली। साल 2023 के खत्म होने में कुछ ही समय बाकी हैं, लेकिन देश में कोरोना की रफ्तार कम होने का नहीं ले रही है। भारत में पिछले पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 743 नए केस सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 743 नए मामले दर्ज किए गए। देश में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 3,997 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान सात लोगों की मौत हुई है। केरल में तीन, कर्नाटक में दो और छत्तीसगढ़ और तमिलनाडु में एक-एक लोगों की कोरोना वायरस से मौत हुई है। देश में एक दिन पहले 797 नए केस मिले थे। हालांकि, एक दिन बाद देश में कोरोना के केसों में कमी दर्ज की गई है। हालांकि, मौत का आंकड़ा एक दिन पहले के मुकाबले बढ़ा है। शुक्रवार को कोरोना से पांच लोगों की जान गई थी, जबकि आज सात लोगों की मौत हुई है। 28 दिसंबर तक देश में कोविड-19 के सब वैरिएंट जेएन.1 के कुल 145 मामले दर्ज किए गए हैं। JN.1 वैरिएंट का पहला मामला केरल में सामने आया था। इसे देखते हुए देश भर में एडवाइजरी जारी की गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में साल 2020 के बाद से 4 करोड़ 50 लाख 12 हजार 484 केस सामने आए हैं। इसके अलावा देश में कोरोना मामलों के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,33,358 हो गई है।

About Post Author

You may have missed