फतुहा प्रखंड में झंडोत्तोलन के साथ धूमधाम से मनायी गयी 73 वां गणतंत्र दिवस

फतुहा। बुधवार को पटना के फतुहा प्रखंड के शहरी व ग्रामीण इलाकों में बड़े ही धूमधाम से 73वां गणतंत्र दिवस मनाया गया। इस मौके पर सरकारी से लेकर निजी प्रतिष्ठान तक में समारोहपूर्वक झंडोत्तोलन किया गया। डीएसपी कार्यालय व अंचल निरीक्षक कार्यालय में डीएसपी राजेश कुमार मांझी, प्रखंड कार्यालय में प्रखंड प्रमुख श्रुति श्री, सीएचसी में डॉ. सुधा शंकर राय, नगर परिषद कार्यालय में नगर प्रमुख रुपा कुमारी, फतुहा हाईस्कूल में प्राचार्या नफीसा फातिमा, वाणी पुस्तकालय में वरिष्ठ पत्रकार अरुण पांडेय, महारानी चौक पर भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष शोभा देवी, फतुहा थाना में थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, नदी थाना में एसएचओ धर्मेंद्र प्रसाद, जेठुली माध्यमिक विद्यालय में प्रभारी आलोक कृष्ण, व्यापार मंडल कार्यालय में अध्यक्ष राम प्रसाद राय, पुनाडीह पंचायत भवन में मुखिया मनोज कुमार, मिलेनियम कान्वेंट में संजय कुमार, मल्टीपाइंट कोचिंग सेंटर में मनोज कुमार, डैफोडिल पब्लिक स्कूल में संजय कुमार ने झंडोत्तोलन किया।
