December 6, 2025

बिहार में 7000 एएनएम जल्द CM नीतीश प्रदान करेगें नियुक्ति पत्र, जानिए पूरा मामला

पटना। बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग के द्वारा तकनीकी सेवा चयन आयोग के माध्यम से बिहार में हाल ही में एएनएम पदों की बहाली की प्रक्रिया को पूर्ण कर लिया गया है। अब इसी विषय में अभ्यर्थियों के लिए एक बड़ी खबर निकल कर सामने आई है। बताया जा रहा है कि सभी नए बहाल किए गए अभ्यर्थियों को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों से जल्द ही नियुक्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने अपना खास प्लान तैयार कर लिया है और जल्द ही बिहार में करीब 7000 एएनएम पदों पर चयनित हुई अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र मिल जाएगा जिसके बाद बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था बेहतर होने की संभावना जताई जा रही है।

जानिए क्या है स्वास्थ्य विभाग का खास प्लान

जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य विभाग के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि हाल ही में तकनीकी सेवा चयन आयोग के माध्यम से एएनएम के पद के लिए अभ्यर्थियों की नियुक्ति की अनुशंसा स्वास्थ्य विभाग को भेजी गयी है। इसके साथ साथ बड़ी संख्या में नये नियुक्त कर्मियों को राज्यस्तरीय समारोह के माध्यम से नियुक्ति पत्र देने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए जल्दी कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

जानिए बिहार में कब आयोजित किया जाएगा नियुक्ति पत्र देने का कार्यक्रम

जानकारी के अनुसार बिहार में आगामी 14 दिसंबर को स्वास्थ्य विभाग के तहत संचालित राज्य स्वास्थ्य समिति परिसर में राज्यस्तरीय समारोह का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ साथ इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद अपने हाथों से चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान करेंगे। वही बताया जा रहा है कि इस समारोह में अतिथि के तौर पर बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव, राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक सहित तमाम वरीय अधिकारी मौजूद रहेंगे। इसके साथ ही समारोह के दौरान राज्य के अस्पतालों में स्वास्थ्यकर्मियों की तैनाती पर चर्चा की जाएगी।

You may have missed