PATNA : मार्च 2022 तक राजधानी में शुरू होंगें 8 नए CNG स्टेशन, वर्तमान में 12 स्टेशन कर रहे काम

पटना। बिहार सरकार द्वारा सीएनजी और पीएनजी चलित वाहनों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वर्तमान समय में बिहार में अनेकों सीएनजी स्टेशन की स्थापना की जा रही है। इसी कड़ी में राजधानी पटना के लोगों के लिए एक बड़ी सौगात की खबर सामने आई है। बता दें कि राजधानी पटना में मार्च तक 8 नए सीएनजी स्टेशन शुरू किए जाएंगे। बताया जा रहा है कि इन सीएनजी स्टेशनों के शुरू होने के बाद राजधानी पटना में सीएनजी स्टेशन की संख्या 20 हो जाएगी। वर्तमान समय में 12 सीएनजी स्टेशन कार्यरत है।

पटना में इन जगहों पर शुरू होंगे 8 नए सीएनजी स्टेशन

जानकारी के अनुसार राज्य सरकार के द्वारा राजधानी पटना के पटना सिटी, दानापुर, डाकबंगला चौराहा, अनिसाबाद, फुलवारी शरीफ, सगुना मोर और ट्रांसपोर्ट नगर के अलावा सभी मुख्य शहरों पर सीएनजी स्टेशन खोलने की कवायद तेज हो चुकी है। इसके साथ साथ बिहार के हार जिले के हर प्रखंड में एक-एक स्टेशन खोले जाएंगे। जानकारी के अनुसार आगामी 25 दिसंबर को गोला रोड के पास वाला सीएनजी स्टेशन भी चालू हो जाएगा। इसका 90 फ़ीसदी काम पूरा कर लिया गया हैं। बता दे की 2020 के दिसंबर तक रोजाना 22 हजार किलो सीएनजी की खपत होती थी, एक साल में बढ़कर खपत की मात्रा दोगुनी हो गई है। साथ ही सीएनजी स्टेशन शुरू होने से बिहार के लोगों को कई सुविधाएं मिलने की संभावना जताई जा रही है।

About Post Author

You may have missed