December 6, 2025

पटना एम्स के डॉक्टर सहित पटना के 6 लोग कोरोना पॉजिटिव, 5 का फॉलोअप टेस्ट रिपोर्ट भी पॉजिटिव, मचा हड़कंप

पटना। पटना में शनिवार की शाम तक 11 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, इसमें 6 लोग नए कोरोना पॉजिटिव हैं और 5 का फॉलोअप टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। बिहार की महिला राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी और पटना एम्स के एक डॉक्टर सहित पटना के 6 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। महिला डॉक्टर ने कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं बताई है। लेकिन हाल ही में उनके विदेश यात्रा को लेकर चर्चा है। शनिवार शाम तक जिन 6 नए लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। उसमें 67 साल तक के संक्रमित शामिल हैं। राज्य स्वास्थ्य समिति में दो डॉक्टरों के संक्रमित होने के बाद अब संपर्क में आने वालों की टेस्टिंग कराई जा रही है। इससे वहां काम करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों में दहशत है। एम्स में भी डॉक्टर की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से हड़कंप मचा है।
इन इलाकों में पाए गए संक्रमित
पटना में 6 लोग नए कोरोना पॉजिटिव हैं। भूतनाथ रोड की रहने वाली और राज्य स्वास्थ्य समिति में महिला राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। न्यू जगनपुरा के ओम पैलेस में 58 साल की महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। अनीसाबाद में एक 48 साल की महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। एजी कॉलोनी में भी 38 साल का एक पुरूष कोरोना संक्रमित पाया गया है। एजी कॉलोनी में ही एक और 67 साल का व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। पटना एम्स के हॉस्टल में रहने वाले एक डॉक्टर की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। डॉक्टर की उम्र 36 साल बताई जा रही है। वहीं संक्रमण को रोकने के लिए संपर्क में आए लोगों की जांच कराई जा रही है। स्वास्थ्य विभाग ने कांटेक्ट ट्रेसिंग के लिए टीम बढ़ा दी है और अधिक संख्या में लोगों की जांच कराई जा रही है। राज्य स्वास्थ्य समिति में दो डॉक्टर अब तक कोरोना पॉजिटिव आ चुकी हैं।
फॉलोअप टेस्टिंग में भी मासूम सहित 5 पॉजिटिव
शनिवार को कोरोना संक्रमितों की फॉलोअप टेस्टिंग में भी 5 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसमें बुद्धा कॉलोनी की रहने वाली 6 साल की मासूम बच्ची भी शामिल है। इसी तरह 65 साल के संक्रमित की भी रिपोर्ट फॉलोअप में पॉजिटिव आई है। वह न्यू जगनपुरा का रहने वाला है। बोरिंग कैनाल रोड के रहने वाले 36 साल के संक्रमित की रिपोर्ट भी फॉलोअप टेस्टिंग में पॉजिटिव आई है। बुद्धा कॉलोनी के थाना रोड की रहने वाली 36 साल की महिला भी कोरोना पॉजिटिव आई है। जांच फॉलोअप यानि दोबारा यह जानने के लिए कराई गई थी कि वह कोरोना पॉजिटिव है या निगेटिव हो गई हैं। इसी तरह रुकनपुरा के रहने वाले 36 साल के संक्रमित की रिपोर्ट भी फॉलोअप टेस्ट में पॉजिटिव आई है।

You may have missed