रोहतास में बालू खनन में एसडीएम ने 6 हाईवा ट्रक को किया जब्त, धंधेबाजों में हड़कंप

रोहतास। बिहार के रोहतास में बालू खनन मामले में एसडीएम ने 6 हाईवा ट्रक को जब्त किया है। आयर कोठा इलाके में पुलिस-प्रशासन की संयुक्त टीम ने ओवरलोडेड अवैध बालू के खिलाफ कार्रवाई की। बालू लोडेड हाईवा को जब्त करने से धंधेबाजों में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस की लगातार छापेमारी से बालू खनन करने वाले माफिया घाट पर कम दिखने लगे हैं। पुलिस प्रशासन ने मंगलवार को यह कार्रवाई की है। मिली सूचना के आधार पर एसडीएम सूर्य प्रताप सिंह के नेतृत्व में पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए आयरकोठा बाजार मोड़ से बालू लोडेड छह हाईवा जब्त किया। हालांकि इस दौरान कई धंधेबाज मौके से फरार हो गए। वही एसडीएम सूर्यपताप सिंह ने कहा की पुलिस-प्रशासन की संयुक्त रूप से कारवाई में बालू लोडेड छह हाईवा को जब्त किया गया है। ओवरलोडेड के साथ-साथ बालू लदे हाईवा से सड़क पर पानी टपक रहा था। जब्त सभी वाहनों पर खनन विभाग द्वारा जुर्माना लगाया जायेगा। वाहन मालिकों के बारे में पता लगाया जा रहा है। अनुमंडल क्षेत्र में लगातार अवैध व ओभर लोडेड बालू लदे वाहनों के परिचालन की सूचना प्रशासन को मिल रही थी। इस कड़ी में कार्यवाही की गई है। आगे भी अभियान जारी रहेगा। किसी भी कीमत पर अवैध धंधा करने वालो के मंसूबे को कामयाब नहीं होने दिया जाएगा। पुलिस प्रशासन की छापेमारी टीम में एएसपी शुभांक मिश्रा, अंचलाधिकरी अनामिका कुमारी, खनन निरीक्षक उस्मान, आयरकोठा थानाध्यक्ष प्राची कुमारी समेत पुलिस बल के जवान मौजूद थे। इस कार्रवाई से जिले के माफिया सहम गए हैं। घाट पर परहेज करने लगे हैं, लेकिन देखना है कि इस कार्रवाई का असर कब तक रहता है।

About Post Author

You may have missed