पटना में खुले नाले में गिरी पांच साल की बच्ची की दम घुटने से मौत

पटना । सचिवालय थाना क्षेत्र के हार्डिंग रोड नंबर 15 गुमटी के पास खेलते समय एक पांच साल की बच्ची मुन्नी नगर निगम के खुले नाले में गिर गई, जिससे उसकी मौत हो गई। मंगलवार की दोपहर उसका शव नाले से बरामद हुआ।

बता दें कि फतुहा के विजयलाल चौधरी की सबसे छोटी बेटी मुन्नी अपने ननिहाल गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के यारपुर गुमटी के महेंद्र चौधरी के यहां रहती थी। सोमवार की देर शाम वह खेलते हुए नाले के पास गई। इसी बीच नाले में गिर गई, लेकिन किसी को कुछ भी पता नहीं चला।

बता दें कि उसके पिता की छह वर्ष पहले मौत हो चुकी है। इससे घर में कोहराम मच गया। सचिवालय थाना प्रभारी ने बताया कि नाले में गिरने के बाद बच्ची की दम घुटने से मौत हो गई। अन्य कोई मामला सामने नहीं आया है।

शहर क्षेत्र में कई बड़े नाले हैं, जो इस समय भरे हैं। ये नाले खुले हुए हैं, जिससे आसपास रहनेवाले लोग अक्सर हादसे के शिकार बनते हैं। यह पहला मौका नहीं है, इससे पहले भी कई लोग नालों में गिर जान गवां चुके हैं।

डेढ़ माह पूर्व पटना सिटी में नगर निगम के खुले नाले में गिरने से चार साल की बच्ची मो. जफर खान की चार साल की बेटी रौशनी खातून की मौत हो गई थी।

About Post Author

You may have missed