नवादा : खनन के दौरान अभ्रक की खान में दबे 5 मजदूर, एक महिला की गई जान

नवादा। बिहार के नवादा जिले में एक बड़े हादसे की खबर आई हैं। बताया जा रहा हैं की एक अभ्रक की अवैध खान के धंसने से 5 मजदूर अंदर दब गये हैं। वही, इस हादसे में एक महिला की मौत भी हो गयी है। जबकि एक अन्य मजदूर की हालत गंभीर है। बताया जा रहा है कि अवैध खान से अभ्रक निकालने में सभी जुटे थे और इसी दौरान यह हादसा हो गया। बताया जा रहा हैं की नवादा के इस अवैध अभ्रक खान में सभी मजदूर खनन में लगे हुए थे। अभ्रक निकालने के दौरान अचानक चाल धंस गई और सभी मजदूर उसमें फंस गये। इस हादसे के बाद वहां अफरातफरी मच गई। वहां मौजूद लोगों के द्वारा अंदर दबे हुए लोगों को निकालने का प्रयास किया गया।

बताया जा रहा है कि किसी तरह उन्हें बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया है। यह हादसा रजौली थाना क्षेत्र के हरदिया पंचायत के भानेखाप अभ्रक खदान में हुआ है। इस हादसे में एक महिला की मौत हो चुकी हैं। जबकि चार अन्य मजदूर घायल हुए हैं। वहीं एक मजदूर की हालत गंभीर बतायी जा रही है। ये भी बात सामने आ रही है कि नवादा में अवैध तरीके से खान के अंदर से अभ्रक निकालने का काम पहले भी होता रहा है।

About Post Author

You may have missed