January 26, 2026

फतुहा में नंगे तार की चपेट में आए एक परिवार के 3 लोग, 2 की मौत, लोगों ने किया सड़क जाम

फतुहा। सोमवार को शाम थाना क्षेत्र के घोरनपुरा गांव के बधार में एक ही परिवार के तीन लोगों को एक नंगे तार की चपेट में आने से करंट लग गई। इस घटना में दो की घटनास्थल पर ही मौत हो गई तथा एक करंट से जख्मी हो गया। जब देर रात इस बात की जानकारी परिजनों को हुई तो परिजन तथा ग्रामीण बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए नयका रोड के पास दनियावा बिहटा शरमेरा फोरलेन को दोनों का शव रखकर जाम कर दिया। जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तथा किसी तरह परिजनों व आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर जाम को हटवा दिया तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए कब्जे में लेकर भेजने की तैयारी करने लगी।

मृतक की पहचान 30 वर्षीय घोरनपुरा निवासी वृन्द यादव तथा उसके भतीजा 16 वर्षीय पिंटू यादव के रुप में हुई है। वहीं करंट के झटके लगने से जख्मी किशोर अभिषेक कुमार है जो मृतक वृन्द यादव का भतीजा और पिंटू यादव का भाई है। बताया जाता है कि मृतक वृन्द यादव शाम चार बजे खेत में काम कर रहा था तभी वह करंट की चपेट मे आ गया तथा उसकी मौत हो गई। काफी देर तक चाचा को लौटने की जानकारी नही हुई तो पिंटू यादव भी घटनास्थल पर पहुंच गया और चाचा को उठाने लगा।

जिसके बाद वह भी करंट के चपेट मे आ गया और उसकी भी वंही पर मौत हो गई। थोड़ी देर बाद जब अभिषेक वंहा पहुंचा लेकिन करंट के झटके से दुर फेंका गया। इस घटना के बाद परिजनों की इस घटनाक्रम की जानकारी हुई। खबर भेजे जाने तक घटनास्थल पर जाम के साथ साथ परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ था।

You may have missed