बिहार में गर्मी में भूजल संकट के लिए पीएचइडी विभाग की 27 टीमों का हुआ गठन, निगरानी के लिए दिशा-निर्देश जारी

पटना। बिहार भर में मार्च के महीने में पड़ रही गर्मी को देखते हुए बिहार सरकार ने पीएचइडी विभाग को संभावित जल संकट को लेकर सभी जिलों में तैनात अधिकारियों को अलर्ट किया है। विभाग ने जल संकट से लोगों को निजात दिलाने के लिए पूर्व में किये गये कार्यों की समीक्षा कर उसे हर प्रमंडल में तुरंत लागू करें ताकि भू-जल के स्तर में गिरावट होने बाद चापाकल अगर पानी छोड़ता है, तो उस इलाके में लोगों को पानी की दिक्कत नहीं हो। इसको लेकर सभी प्रखंड में शिकायत पंजी रखे और उसकी प्रतिदिन समीक्षा करें। इसके साथ साथ ही विभाग की ओर से 27 से अधिक टीम बनाई जा रही हैं। यह टीमें जिलों में भू-जल के स्तर पर निगरानी करने का काम करेगी।

शिकायत मिलने पर संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई करेगा विभाग
प्रदेश में जारी गर्मी के प्रकोप को देखते हुए विभाग ने जारी निर्देश में कहा हैं की शिकायत पंजी में हर दिन की शिकायत को लिखा जायेगा और उसे दूर करने के बाद उसकी जानकारी विभाग को देना अनिवार्य होगा। ऐसा नहीं करने वालों के संबंध में अगर विभागीय स्तर पर शिकायत पहुंचेगी तो विभाग वैसे अधिकारियों पर नियमानुसार कार्रवाई करेगी। इस संबंध में सभी जिलों को दिशा-निर्देश भेज दिया गया है। वही इसके साथ साथ रिपेरिंग दल और उनके क्षेत्र निर्धारण से संबंधित आदेश कार्यपालक अभियंताओं के द्वारा जारी किया जाये। हर प्रमंडल अपने क्षेत्र में चापाकलों के मरम्मती के लिए गठित रिपेरिंग दल के संबंध में सभी जानकारी प्रकाशित करेंगे।