बिहार में 24 घंटे में मिले कोरोना के 24 नए मरीज, पटना में डेंगू के डर से लोगों ने पार्क जाना छोड़ा

पटना। इस समय बिहार की राजधानी पटना के साथ-साथ पूरे बिहार में डेंगू का संक्रमण कहर बरपा रहा है। डेंगू के मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि देखने को मिल रही है। डेंगू के इस भयानक रूप को देखते हुए बिहार सरकार ने भी इसे लेकर राज्यव्यापी अलर्ट जारी किया हुआ है। वही इधर राजधानी पटना में पटना जिला प्रशासन भी डेंगू को लेकर पूरी मुस्तैद दिखाई दे रही है। इसी बीच काफी लंबे अंतराल के बाद एक बार फिर राजधानी पटना में कोरोना संक्रमण की आहट सुनाई देने लगी है। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में राज्य में कोरोना के 24 नए मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं इसके साथ ही सर्वाधिक 13 संक्रमित मरीजों की पहचान राजधानी पटना से की गई है। वही अब बिहार में कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 114 के पार पहुंच चुकी है। वहीं 30 जिलों में कोरोना का कोई नया मामला दर्ज नहीं हुआ है।
पार्कों में आधे से कम हुई विजिटर्स की संख्या
शहर में तेजी फैलते डेंगू की वजह से पार्कों में घूमने आने वाले लोगों की चहलकदमी भी कम हो गयी है। नियमित रूप से पार्कों में सुबह-शाम ठहलने वाले विजिटर्स की संख्या शहर के विभिन्न पार्कों में आधे से भी कम हो गयी है। दूसरी तरफ पार्कों में काम करने वाले कई कर्मचारी भी डेंगू के शिकार हो चुके हैं। राजधानी वाटिका में प्रतिदिन छह से सात हजार विजिटर्स पहुंच रहे थे, मगर डेंगू की वजह से अब यहां तीन से चार हजार दर्शक ही पहुंच रहे हैं। कंकड़बाग स्थित शिवाजी पार्क में भी दो हजार के बदले अब एक हजार से भी कम दर्शक पहुंच रहे हैं। वीर कुंवर सिंह पार्क और एसकेपुरी पार्क में भी विजिटर्स की संख्या काफी कम हो गयी है। पार्क के कई कर्मी भी डेंगू की चपेट में आ चुके हैं। डीएफओ शशिकांत ने बताया कि पार्कों की नियमित साफ-सफाई के अलावा एंटी लार्वा का भी छिड़काव किया जा रहा है।

About Post Author

You may have missed