23 मार्च को एआई-415 फ्लाइट से पटना आए यात्रियों के लिए अलर्ट, विमान में था कोरोना पॉजिटिव

पटना। तब्लीगी मरकज का मामला थमा भी नहीं है कि एक और बड़ा मामला बिहार में सामने आने के बाद सरकार को चिंता में डाल दिया है। अब जो नया मामला सामने आया है वह एयर इंडिया विमान से जुड़ा है। इसके लिए बिहार के यात्रियों के लिए एयर इंडिया ने अलर्ट जारी किया है। बता दें बीते 23 मार्च को एयर इंडिया की फ्लाइट एआई-415 से दिल्ली से पटना लौटे यात्रियों के लिए अलर्ट जारी किया गया है। एयर इंडिया प्रबंधन की तरफ से बताया गया है कि इस फ्लाइट में कोरोना पॉजिटिव यात्री मौजूद थे। इस विमान से पटना लौटे यात्रियों को आइसोलेशन की सलाह दी गई है। इसके अलावा मुंबई-दिल्ली एआई-101 के लिए भी अलर्ट जारी किया गया है। 22 मार्च को इस विमान में कोरोना पॉजिटिव यात्री ने सफर किया था। बता दें कि 23 मार्च के बाद ही घरेलू विमानों के उड़ान पर रोक लगा दी गई है।
विदेश से आने वाले 24 लोगों की सूची तैयार
वहीं खबर मिल रही है कि पटना में 24 विदेशियों की पहचान हुई है। इनकी लिस्ट तैयार की गई है। 190 लोगों की मॉनिटरिंग पहले ही चल रही है। विदेश से आने वाले अन्य लोग दूसरे प्रदेश में रह रहे हैं। सभी के मोबाइल नंबर के साथ स्वास्थ्य संबंधी जानकारी जुटाई जा रही है।

About Post Author

You may have missed