मुंबई के एक स्कूल के 22 बच्चे कोरोना संक्रमित, BMC ने सील किया परिसर

CENTRAL DESK : देश में कोरोना के हालात केरल और महाराष्ट्र राज्य में काबू से बाहर हैं। इसी बीच महाराष्ट्र से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां गुरुवार को मुंबई के सेंट जोसेफ बोर्डिंग स्कूल के 22 छात्र कोरोना संक्रमित पाए जाने से हड़कंप मच गया है। मुंबई के अग्रीपाड़ा इलाके में स्थित स्कूल में अब तक कुल 95 लोगों का परीक्षण किया गया, जिनमें से 22 लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में हैं। इसके बाद बीएमसी ने स्कूल परिसर को सील कर दिया है। बता दें कि महाराष्ट्र में डेल्टा प्लस वेरिएंट के भी लगातार मामले सामने आ रहे हैं।
महाराष्ट्र में बीते पांच दिन के भीतर कोरोना के मामलों में तेजी से इजाफा हुआ है। राज्य में 25 अगस्त को 5,031 नए मामले सामने आए और 216 संक्रमितों की मौत हो गई। इससे पहले 21 अगस्त तक संक्रमितों की संख्या पांच हजार से कम आ रही थी। 17 अगस्त को राज्य में संक्रमण के 4,355 नए मामले सामने आए थे और 119 लोगों की मौत हुई थी। मामलों में लगातार आ रही कमी से लोगों ने राहत की सांस ली थी, लेकिन फिर से कोरोना के दैनिक मामलों में बढ़ोतरी शुरू हो गई है। महाराष्ट्र में अब 50,183 मरीजों का इलाज चल रहा है।

About Post Author

You may have missed