बिहार जातीय जनगणना : दूसरे चरण में कुल 215 जातियों की होगी गणना, सरकार ने 11 नई जातियों के नाम को किया शामिल

पटना। बिहार में अब 215 जातियों के आधार पर जाती आधारित गणना होने वाली है। आपको बता दें पहले चरण में 204 जातियों की सूची के आधार पर गणना कि गई थी लेकिन अब दुसरे चरण की गणना शुरू होने के पहले कुछ जातियों ने सूची में नाम शामिल नहीं होने पर आपत्ति दर्ज कराई थी। इसलिए अब 11 जातियों का नाम भी सूची में शामिल कर लिया गया है। नई सूचि में जिन जातियों को शामिल किया गया है। इन में शामिल किया गया है उनमें बंगाली, खत्री, धरामी, सुतिहर, नवेसूद, भूमिज, माड़वाडी, बहेलिया, रस्तोगी और केवानी दर्जी (हिंदू) उप नाम श्रीवास्तव, या लाला या लाल शामिल हैं। जहां जातीय गणना में हर एक जाति का कोड भी निधारित है। वही अगर दूसरे चरण की गणना के दौरान सूची से अलग जाति नाम शामिल होने का दावा करती है तो ऐसी परिस्थिति में संबंधित अंचलाधिकारी की रिपोर्ट पर उसे शामिल किया जा सकता है। इसको लेकर अब नई सूची के 216 नंबर कॉलम में अन्य जातियां अंकित की गई हैं।

About Post Author

You may have missed